BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 जुलाई, 2006 को 05:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़िल्मी गीतों से मरीज़ों का इलाज

संगीत थैरेपी
मरीज़ों ने बताया कि उन्हें इससे लाभ मिल रहा है.
भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में भर्ती मरीज़ आजकल एक नये अनुभव से गुज़र रहे है.

इस अस्पताल के अस्थि रोग शल्य चिकित्सा वार्ड में पहुँचे मरीज़ों का इलाज संगीत थैरेपी के ज़रिए किया जा रहा है.

इस अस्पताल में मरीज़ों को इलाज के दौरान लता, आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी और दूसरे गायकों के गाए हुए गीत सुनने को मिल रहे है.

यह प्रयोग शुरु किया है अस्पताल अधीक्षक एससी तिवारी ने और वो मानते हैं कि शास्त्रीय संगीत पर इस तरह का प्रयोग पहले ही कुछ जगहों पर शुरू हो चुका है मगर फ़िल्मी गीतों के साथ ऐसा प्रयोग पहली बार किया जा रहा है.

एससी तिवारी बताते हैं कि विदेशों में भी काफी जगहों पर ऐसा इलाज किया जाता है.

अस्पताल ने अलग-अलग बीमारियों के लिए अलग-अलग गाने चुन रखे है. हर गाना अपना अलग असर मरीज़ के दिमाग पर छोड़ता है.

मरीज़ों को ये गाने सुबह और शाम के वक्त सुनने को मिलते है.

मरीज़ भी ख़ुश

संगीत से इलाज को मरीज़ भी अच्छा मान रहे है.

लंबे अरसे से इस अस्पताल में भर्ती राम स्वरुप का मानना है, "संगीत एक तरह से ऊर्जा का संचार करता है. मरीज़ इसके चलते अपना दर्द भूल जाता है और अच्छा अनुभव करता है."

 संगीत एक तरह से ऊर्जा का संचार करता है. मरीज़ इसके चलते अपना दर्द भूल जाता है और अच्छा अनुभव करता है
राम स्वरूप, एक मरीज़

उनका कहना है कि संगीत काफ़ी हद तक मरीज़ को उसके बुरे अनुभव भुलाने में मदद करता है.

वही एक अन्य मरीज़ नन्ही बाई, जो स्वंय संगीत में रुचि रखती हैं का कहना है कि संगीत मन को शांति देता है.

वो कहती हैं, "मरीज़ के लिए यह बहुत ज़रुरी होता है. अगर मरीज़ का मन अच्छा रहेगा तो उसे ठीक होने में वक्त नही लगता".

एक मरीज़ के साथ देखरेख के लिए मौजूद रहने वाले सुमेर कुमार का कहना है कि निश्चित तौर पर संगीत ने उनके मरीज़ को अच्छा करने में मदद पहुँचाई है. उन्हें ठीक होने में जो वक्त लगता उसे संगीत ने ही कम कर दिया.

अस्पताल में बिस्तर में पड़े मरीज़ों के लिए यह वरदान साबित हो रहा है.

गीतों का चयन

इस संगीत थैरेपी को शुरु करने से पहले कई संगीतकारों से बातचीत की गई. उनके साथ मिलकर उन गानों को चुना गया जिनके ज़रिए इलाज किया जाना था.

 हमने जानेमाने संगीतकारों से बातचीत करके गीतों का चुनाव किया. इसके बाद उसमें अलग-अलग रागों को मिलाकर मरीज़ों पर इस्तेमाल किया गया
एससी तिवारी, अस्पताल अधीक्षक

अस्पताल अधीक्षक एससी तिवारी कहते है, "हमने जानेमाने संगीतकारों से बातचीत करके गीतों का चुनाव किया. इसके बाद उसमें अलग-अलग रागों को मिलाकर मरीज़ों पर इस्तेमाल किया गया."

मरीज़ों को आख़िर इस संगीत थैरेपी से कितना फ़ायदा हुआ है इसको जानने के भी प्रयास किए जा रहे है.

तिवारी का कहना है कि अब तक के मरीज़ों के अनुभव बताते है कि थैरेपी उऩ्हें फ़ायदा पहुँचा रही है.

तो भागदौड़ भारी इस ज़िंदगी में अगर आप किसी भी तरह का दर्द महसूस करते है, तो पहुँच जाएँ भोपाल के हमीदिया अस्पताल में और तैयार हो जाएँ गुज़रे ज़माने के गाने "मोहे भूल गए साँवारिया" के ज़रिए इलाज कराने के लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
संगीत सुनिए, भले-चंगे रहिए
21 जुलाई, 2006 | विज्ञान
संगीत की लहर में नींद के गोते
18 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
सुगंध से भरे संगीत के सुर
14 सितंबर, 2004 | विज्ञान
सुरीला बनाने वाली मशीन
24 जुलाई, 2003 | विज्ञान
एक अनोखा संगीतकार
25 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>