|
सुगंध से भरे संगीत के सुर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्या फूल-पौधों की आवाज़ सुनी जा सकती है? इस सवाल का जवाब है- हाँ, बशर्ते आप एक जापानी कंपनी के संगीत उपकरण को ख़रीद कर अपनी पसंद के पौधे या गुलदस्ते में लगा दें. जापानी कंपनी लेट्स कॉर्प ने इस उपकरण को नाम दिया है- का-ओन. इसका शाब्दिक अर्थ हुआ- फूल की आवाज़. का-ओन के चुंबक लगे छल्ले के आकार के हिस्से को पौधे के निचले भाग में लगाया जाता है, जोकि किसी सीडी-प्लेयर, टीवी या संगीत बजाने वाले किसी अन्य उपकरण से जुड़ा होता है. इस व्यवस्था के बाद जैसे ही संगीत बजता है स्वरलहरियाँ तने, पत्तों और फूल की पंखुड़ियों से होते हुए गूँजने लगती हैं. कंपनी इस महीने एक ऐसा फूल विकसित करने जा रही है, जिससे स्टीरियोफ़ोनिक आवाज़ निकलेगी.
लेट्स कॉर्प कंपनी के अनुसार संगीतमय गुलदस्तों को रिसेप्शन डेस्क पर रखा जा सकेगा और शादी या अन्य आयोजनों में इनके विविध उपयोग हो सकेंगे. कंपनी के प्रमुख मासुमि गोतोह कहते हैं, "सूरजमुखी जैसे फूल स्पीकर के रूप कुछ ज़्यादा ही बढ़िया काम करते हैं." उनके अनुसार संगीत से पौधों को भी फ़ायदा होगा क्योंकि इसके ज़रिए कीड़े दूर रखे जा सकेंगे. उन्होंने कहा, "पौधे संगीत को सुनकर ख़ुश होते हैं." का-ओन उपकरण अलग-अलग आकार में उपलब्ध हैं, और आकार के अनुसार इनका दाम है दो हज़ार रुपये से 20 हज़ार रुपये तक. कंपनी के अनुसार का-ओन के लिए इंटरनेट पर 10 हज़ार ऑर्डर मिल चुके हैं, और इनमें से तीन हज़ार ग्राहकों को डिलीवरी भेजी भी जा चुकी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||