|
'वाकामारू' ज़रा एक गिलास पानी देना! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में एक बहुत ही हाईटेक 'नौकर' को बाज़ार में उतारा जा रहा है. दस चेहरों को पहचानने की क्षमता रखने वाला रोबोट कामकाज में आपकी मदद करने के लिए तैयार किया गया है. लगभग दस हज़ार शब्दों का मतलब समझने वाले इस नौकर का नाम है--वाकामारू. एक मीटर लंबा यह रोबोट न सिर्फ़ आपके घर के कामों में हाथ बँटा सकता है बल्कि आपके सेक्रेटरी की भूमिका भी अदा कर सकता है. मित्शीबुशी हैवी इंडस्ट्रीज़ ने इसे तैयार किया है और अगले महीने से जापानी घरों में इसकी ड्यूटी लगाई जा सकेगी. कंपनी का कहना है, "अब समय आ गया है जब इंसान और रोबोट मिल-जुलकर काम कर सकते हैं और साथ रह सकते हैं." वाकमारू नौकर और सेक्रेटरी तो है ही, इसके अलावा पहरेदार का काम भी कर सकता है. घर के मालिकों की ग़ैर मौजूदगी में यह रखवाली कर सकता है और किसी चोर के आने पर मालिक तक इसकी सूचना पहुँचा सकता है. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि इसे बीमार व्यक्ति की तीमारदारी का काम भी सौंपा जा सकता है. इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह आपको समय का पाबंद भी रखेगा और अगर आप इसे अपना कार्यक्रम बता दें तो सही समय पर आगाह कर देगा कि फलां काम निबटाने का समय हो गया है. पहियों पर चलने वाले वाकामारू का वज़न लगभग 30 किलो है और इसकी क़ीमत है लगभग 14,300 डॉलर. मित्शीबुशी हैवी इंडस्ट्रीज़ का कहना है कि 'बातचीत करने में सक्षम' यह पहला रोबोट है जिसे घरेलू इस्तेमाल के लिए व्यावसायिक स्तर पर बाज़ार मे उतारा जा रहा है. अगर यह किसी आम नौकर की तरह थक जाए तो इसकी बैटरी चार्ज की जा सकती है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||