|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया भर में घरेलू रोबोट की बिक्री बढ़ी
हाल में एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि दुनिया में घरेलू कामों के लिए रोबोट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. सर्वेक्षण में पाया गया कि लोग अपने बगीचे और कारपेट की सफ़ाई के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं. वर्ल्ड रोबोटिक्स सर्वे ने अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसमें जानकारी दी गई है कि सन् 2003 की पहली छिमाही में रोबोट की बिक्री में 26 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इस दौरान औद्योगिक रोबोट की बिक्री तो बढ़ी है लेकिन ये पाया गया कि घरेलू रोबोट की बिक्री में खासी वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक परिसंघ का कहना है कि पिछले साल घरेलू कामों के लिए 20 हज़ार रोबोट की बिक्री हुई थी. लेकिन इस साल ये बिक्री बढ़ कर 33 हज़ार हो गई है. इस संगठन का कहना है कि दुनिया भर में इस समय 14 लाख रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. कारखानों में काम के लिए रोबोट के आर्डर में उत्तरी अमरीका में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि यूरोप में इसमें 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. अधिकतर ये रोबोट ऑटो उद्योग में इस्तेमाल किए जाने हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान में सबसे बड़ी संख्या में रोबोट इस्तेमाल किए जा रहे हैं. यहाँ फैक्ट्रियों में लगभग साढ़े सात हज़ार रोबोट इस्तेमाल हो रहे हैं और इनकी आधी संख्या जापान में है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||