|
रोबोट करेगा लोगों से बातचीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आप अगर कभी जापान गए हों और वहाँ आपको भाषा की समस्या दरपेश आई हो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है. अब अगर आपको जापानी भाषा न भी आती हो तो भी आप जापान में आसानी से जापानियों से 'बातचीत' कर पाएँगे. यानी अपनी बात उन्हें समझा भी सकेंगे और उनकी बात समझ भी पाएँगे. लेकिन कैसे? ये संभव होगा एक रोबोट के ज़रिए. जापान में अब एक ऐसा रोबोट बनाया गया है जो एक क्षण में अंग्रेज़ी से जापानी भाषा में या फिर जापानी भाषा से अंग्रेज़ी में अनुवाद कर सकेगा. और कमाल की बात ये है कि वह दोनो भाषाएँ बोल भी पाएगा. इस तकनीक को जापान और यूरोप की एक बड़ी कंपनी एनईसी कॉरपोरेशन ने कई साल के शोध के बाद बनाया है. फिर 'पेपेरो' के नाम के एक रोबोट में इसे आज़माकर देखा गया. 'पेपेरो' सब कुछ सुनने और देखने वाला ऐसा रोबोट है जो बातचीत भी कर सकता है. अब जापान इसे अपनी ई-एयरपोर्ट नामक योजना के तहत देश के प्रमुख हवाई अड्डो पर उपलब्ध कराएगा और इसके बाद जापानी हवाई अड्डे तकनीक के लिहाज़ से दुनिया के सबसे आधुनिक हवाई अड्डे बन जाएँगे. पर्यटक को केवल इतना करना होगा कि हवाई अड्डे पर उतरते ही 'पेपेरो' रोबोट की सेवाएँ किराए पर लेनी होंगी और फिर बहुत सारी मुश्किलें यूँ ही आसान हो जाएँगी. बताया गया है कि इस रोबोट की शब्दावली लगभग 50 हज़ार जापानी और 25 हज़ार अंग्रेज़ी शब्दों की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||