BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 जनवरी, 2005 को 01:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एचआईवी प्रतिरोधी जीन का पता लगा
News image
मनुष्य और बंदर के जीनों की तुलना की गई
वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीन का पता लगाने का दावा किया है जो मनुष्यों में एचआईवी विषाणुओं के प्रसार को रोक सकने में सक्षम है.

ब्रिटिश मेडिकल रिसर्च काउंसिल के विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन में पाया कि रेसस प्रजाति के बंदरों में एक विशेष जीन की मौजूदगी के कारण एचआईवी-एड्स का प्रसार नहीं हो पाता है.

उनकी खोज विज्ञान जर्नल 'करेंट बायोलॉजी' में प्रकाशित की गई है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस जीन का प्रतिरूप मानव शरीर में भी पाया जाता है, लेकिन किन्हीं कारणों से एचआईवी विषाणुओं के ख़िलाफ़ वह कारगर नहीं है.

वैज्ञानिकों के अनुसार यदि यह विशेष जीन मानव शरीर में भी बंदरों जैसा ही सक्रिय रहता तो शायद आज मानव सभ्यता को एड्स की विभीषिका का सामना नहीं करना पड़ रहा होता.

 सिद्धांत रूप में यह संभव है कि एचआईवी प्रभावित किसी व्यक्ति की कोशिकाएँ लेकर उन्हें एक संशोधित जीन के माध्यम से एचआईवी प्रतिरोधी बनाया जाए. बाद में इन परिवर्द्धित कोशिकाओं को रोगी के शरीर में डालकर एड्स का प्रसार रोका जा सकता है.
डॉ. जोनाथन स्टोये

ताज़ा अनुसंधान से जुड़ी टीम के प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर जोनाथन स्टोये ने कहा, "यह खोज एड्स के ख़िलाफ़ जीन चिकित्सा के प्रभावी उपयोग के रास्ते खोल सकती है."

उन्होंने कहा, "सिद्धांत रूप में यह संभव है कि एचआईवी प्रभावित किसी व्यक्ति की कोशिकाएँ लेकर उन्हें एक संशोधित जीन के माध्यम से एचआईवी प्रतिरोधी बनाया जाए. बाद में इन परिवर्द्धित कोशिकाओं को रोगी के शरीर में डालकर एड्स का प्रसार रोका जा सकता है."

डॉ. स्टोये ने कहा कि इस खोज को दूसरे तरीके से भी काम में लाया जा सकता है, जैसे ऐसी दवा का विकास करना जो एचआईवी प्रतिरॉधी जीन को सक्रिय कर सके.

हालाँकि विशेषज्ञों के अनुसार विशेष जीन संबंधी इस खोज का व्यवहारिक फ़ायदा आने वाले कुछ वर्षों में मिलना मुमकिन नहीं दीखता क्योंकि अभी इसके लिए कोई आसान और सस्ती तकनीक उपलब्ध नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>