|
रोबोट बनने जा रहा है घर का स्थाई सदस्य! | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र का एक सर्वेक्षण बताता है कि रोबोट 2007 से घरों में एक स्थाई सदस्य के रुप में जगह लेने लगेगा. ऐसा नहीं है कि इस समय रोबोट घरों में नहीं हैं लेकिन सर्वेक्षण से पता चला है कि अभी की तुलना में रोबोट का उपयोग आने वाले तीन सालों में सात गुना बढ़ जाएगा. रोबोट हमारे घरों में सफाई, सुरक्षा और मनोरंजन के काम में लगा होगा और आने वाले तीन सालों में इसकी क़ीमतें घटेंगीं और वे ज़्यादा स्मार्ट भी हो जाएँगे. हालांकि यह किसी फ़िल्म की तरह कोई मानव संस्करण नहीं होगा. संयुक्त राष्ट्र की 'वर्ल्ड रोबोटटिक्स रिपोर्ट' के मुताबिक़ दुनिया के छह लाख सात हज़ार रोबोट में से दो तिहाई रोबोट अकेले वर्ष 2003 में ख़रीदे गए हैं. इस रिपोर्ट का कहना है कि 2007 तक 41 लाख रोबोट घरों में हमारे सहयोगियों की तरह काम कर रहे होंगे. उपयोगी विशेषज्ञों का कहना है कि रोबोट वैक्यूम क्लिनर के अलावा हमारे लॉन में घास काटने का काम करेंगे, खिड़कियों की सफाई करेंगे और साफ सफाई के दूसरे काम भी करेंगे.
कोरिया में हाल ही में बाज़ार में जो रोबोट 'आईरोबी' आया है वह एक साथ कई तरह के काम कर सकता है. यह एक तरह का पारिवारिक रोबोट है जो घर की सुरक्षा करता है, आपके दैनिक कार्यों की सूची बनाता है, आपके संदेश आप तक पहुँचाता है और आपका मनोरंजन भी कर सकता है. वैसे भी घर में एक साथी की तरह रोबोट की भूमिका बढ़ती जा रही है. सर्वेक्षण के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इस समय घर पर मनोरंजन आदि में लगे रहने वाले रोबोट की संख्या एक लाख 37 हज़ार है और 2007 तक इसकी संख्या बढ़कर 25 लाख हो जाएगी. इस समय रोबोट से कई गंभीर काम भी लिए जाते हैं. उनका उपयोग वैज्ञानिक और रक्षा मामलों से जुड़े अनुसंधानों में तो हो ही रहा है वे विस्फोटकों की सफाई आदि के काम में भी मुस्तैदी से लगे हुए हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि 2004 में रोबोट बनाने वाली कंपनियों की संख्या में अच्छी ख़ासी बढ़ोत्तरी हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||