|
भारत में महिलाओं के लिए कंडोम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में अब तक पुरूषों के लिए ही कंडोम मिला करते थे. मगर अब यहाँ पहली बार महिलाओं के लिए भी कंडोम मिलेंगे. ये कंडोम भारत की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने ब्रिटेन की एक कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. कंडोम बनानेवाली कंपनियों का कहना है कि इस कंडोम से एक ओर महिलाएँ अनचाहे गर्भ से बच पाएँगी वहीं इससे एचआईवी संक्रमण और एड्स जैसी बीमारी पर भी नियंत्रण हो सकता है. फ़ीमेल कंडोम महिलाओं के लिए कंडोम को हिंदुस्तान लैटेक्स लिमिटेड ने ब्रिटिश कंपनी फ़ीमेल हेल्थ कंपनी के साथ मिलकर बनाया है. इसकी क़ीमत प्रति कंडोम 45 रूपए है. हिंदुस्तान लैटेक्स के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया की ये क़ीमत अभी ज़्यादा है क्योंकि इस कंडोम को अभी ब्रिटेन से लाया जा रहा है. मगर उनका कहना है कि इसकी क़ीमत घटाकर 15 रूपए तक लाई जाएगी ताकि अधिकाँश लोग इसका लाभ उठा सकें. लाभ दोनों कंपनियों ने अपने उत्पाद को बाज़ार में उतारने से पहले महाराष्ट्र, आँध्र प्रदेश और केरल में सर्वे किया. कंपनी ने इन तीनों राज्यों में कोई 700 महिलाओं को तीन महीने तक ये कंडोम इस्तेमाल के लिए दिए. कंपनियों का कहना है कि महिलाओं में इसकी प्रतिक्रिया काफ़ी अच्छी देखी गई और लगभग 90 प्रतिशत महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने ख़ुद को ज़्यादा सुरक्षित महसूस किया. शोध में शामिल एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि एचआईवी से बचने के लिए ये अब तक का सबसे प्रभावकारी साधन साबित हो सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||