शायद व्हाट्सऐप से बेहतर लगें आपको ये ऐप्स

इमेज स्रोत, Thinkstock

ये कुछ एेप्स शायद आपको व्हाट्सऐप से बेहतर लगे. कई फीचर जो व्हाट्सऐप में नहीं हैं वो इन चैट वाले ऐप में मिल जाएंगे. व्हाट्सऐप के फेसबुक के साथ डेटा शेयर करने से कुछ लोग नाखुश हैं.

कुछ लोगों ने अपने ऑनलाइन पोस्ट में ये भी कहा है कि वो दूसरा कोई चैट सर्विस को इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे.

लेकिन शायद ये करना बहुत आसान नहीं हैं. अगर किसी के कई दोस्त व्हाट्सऐप पर हैं और वो सिग्नल नाम का चैट ऐप इस्तेमाल करना चाहेगा तो उसे कोई चैट करने वाला ही नहीं मिलेगा.

इसलिए अगर व्हाट्सऐप छोड़ना है तो थोड़ा सोच समझकर फैसला कीजिये.

इमेज स्रोत, Getty

अगर फिर भी व्हाट्सऐप को अनइन्सटॉल करना है तो उसके कई विकल्प हैं.

व्हाट्सऐप की तरह उसके करीब 100 करोड़ सब्सक्राइबर तो नहीं होंगे लेकिन फिर भी लोगों में उन्हें पसंद किया जाता है.

<link type="page"><caption> वीचैट </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tencent.mm&hl=en" platform="highweb"/></link>को चीन में लोग बहुत पसंद करते हैं और कई बार इसे स्काइप और व्हाट्सऐप का मिला जुला स्वरूप कहा जाता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

व्हाट्सऐप के कॉल सिर्फ व्हाट्सऐप के दूसरे नंबर पर किये जा सकते हैं लेकिन वीचैट का इस्तेमाल कर कुछ इलाकों में लैंडलाइन और मोबाइल फ़ोन पर भी कॉल कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप पर फिलहाल विडियो कॉल नहीं कर सकते हैं पर वीचैट पर ये फीचर है.

अगर इंटरनेट कनेक्शन बहुत धीमा है तब भी ये काम करेगा क्योंकि ये बहुत कम डेटा इस्तेमाल करता है.

व्हाट्सऐप पर कोई भी ग्रुप 50 लोगों से बड़ा नहीं हो सकता है लेकिन वीचैट पर ऐसी सीमा नहीं है.

इमेज स्रोत, EPA

एक मज़ेदार फीचर ये है कि नौ लोग एक साथ विडियो कॉल में हिस्सा ले सकते हैं. दुनिया भर में 60 करोड़ से भी ज़्यादा लोग वीचैट इस्तेमाल करते हैं.

<link type="page"><caption> हाइक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bsb.hike" platform="highweb"/></link> ने आजकल मेस्सजिंग के बाजार में धूम मचा रखी है. इसमें जो भी मैसेज स्मार्टफोन पर आता है उसके लिए पासवर्ड देकर उसे दूसरों की नज़रों से दूर रख सकते हैं.

अपने किसी भी फाइल को हाइक पर दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन ये फाइल 100 मेगाबाइट से बड़े नहीं हो सकते हैं.

और अगर किसी दोस्त को मैसेज करना चाहते हैं और हाइक पर वो ऑनलाइन नहीं है तो हाइक आपके लिए वो मैसेज, बिना किसी पैसे के, एसएमएस के रूप में भेज देगा. जब दोस्त का जवाब आएगा तो वो हाइक पर मैसेज के रूप में आ जाएगा.

इमेज स्रोत, Thinkstock

हाल ही में हाइक ने 10 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पर कर लिया.

दुनिया भर में 60 करोड़ लोग से ज़्यादा <link type="page"><caption> लाइन</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=jp.naver.line.android&hl=en" platform="highweb"/></link> इस्तेमाल करते हैं.

फ्री वॉइस और विडियो कॉल, मैसेज और तरह तरह के स्टिकर जो किसी के मन की बात कह सकते हैं, यहां सब कुछ मिलता है.

कई लोग परिवार या दोस्तों के बीच कांफ्रेंस कॉल के लिए लाइन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यहां 200 लोग तक एक साथ ऐसे कॉल कर सकते हैं.

इसके फीचर को स्मार्टफोन या कंप्यूटर दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर कुछ पैसे खर्च करने को तैयार हैं तो दुनिया के कई देशों में लैंडलाइन और मोबाइल पर भी कॉल कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)