मां-बाप से मिल सकता है औलाद को कैंसर

कैंसर

इमेज स्रोत, Science Photo Library

वैज्ञानिकों का दावा है कि वो इस बात का पता लगाने में कामयाब रहे हैं कि क्यों कुछ परिवारों में तरह-तरह के कैंसर की बीमारियां पनपती हैं.

ये बात उनके मुताबिक़ आनुवांशिक परीक्षणों या जनेटिक टेस्टिंग में सामने आई.

कैंसर

इमेज स्रोत, Paul Wootton SPL

कैंसर में दुर्लभ और आसाधारण मानी जाने वाली क़िस्म सारकोमा से ग्रसित 1100 मरीज़ों पर किए गए परीक्षणों में पाया गया कि इनमें से आधे से ज़्यादा मरीज़ कैंसर के जोखिम को बढ़ाने वाले जीन म्यूटेशन के साथ पैदा हुए थे.

कैंसर

इमेज स्रोत, SPL

शोध में पाया गया कि स्तन, गर्भाशय और आंतों के कैंसर वाले मरीज़ अधिकतर जीन म्यूटेशन का शिकार होते हैं.

लैंसेट ऑनकालाजी पत्रिका में छपे एक अध्ययन के मुताबिक़ जीनों में म्यूटेशन पर हुआ शोध कैंसर के इलाज में मददगार साबित हो सकते हैं.

कैंसर

इमेज स्रोत, Science Photo Library

प्रमुख शोधकर्ता प्रो. इयान जुडसन के अनुसार, 'विरासत के संबंध में हमें नए तरीक़े से सोचना होगा.'

सारकोमा एक ग़ैरमामूली किस्म का कैंसर है जो हड्डियों, मांसपेशियों और महीन ऊतकों में विकसित होता है.

कैंसर

इमेज स्रोत, SPL

इस कैंसर की चपेट में अधिकतर बच्चे और युवा आते हैं.

इससे ग्रसित मरीज़ के बचने की बेहद कम संभावना होती है इसलिए शोधकर्ताओं ने तय किया है वो इससे जुड़े आनुवांशिक कारणों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करेंगे.

शोधकर्ताओं ने जिन 1162 मरीज़ों के जीनों की डीएनए संरचना का अध्ययन किया उनमें से 72 को सारकोमा का जोखिम बढ़ाने वाला पाया गया.

कैंसर

इमेज स्रोत, SPL

इस शोध में यह भी पता चला कि हर पांच में एक मरीज़ों में एक से अधिक बार जीन म्यूटेशन होने पर कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)