कैंसर के मरीजों का दर्द तस्वीरों में...

इमेज स्रोत, Storminatit cup
- Author, बेथान बेल
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
कैंसर की जंग जितने वालों की छवि लोगों के मन में एक बहादुर और कैंसर को मात देने का इरादा रखने वाले मजबूत इंसान की होती है.
लेकिन वाकई में इस बीमारी से जूझ रहे लोग कैसे दिखते हैं ?
कैंसर के मरीजों की आम तौर पर पेश की जाने वाली कहानी कुछ लोगों के लिए नाकाफी होती है.

इमेज स्रोत, Theresa Scollan Cowie.
कैंसर की मरीज हाइडी लॉफलीन का कैंसर के मरीजों के बारे में कहना है कि वे दुखी और भावुक होते हैं.

इमेज स्रोत, Leonie Cox
वो दुनिया को दिखाना चाहती थी कि कैंसर के इलाज में मरीजों के साथ क्या होता है.

इमेज स्रोत, Kim Smith
इसके लिए उन्होंने एक ब्लॉग की शुरुआत की जिस पर वो महिलाओं से कैंसर के इलाज के दौरान ली गई तस्वीरें शेयर करने की अपील करती हैं.

इमेज स्रोत, Jennifer Morrison
इन तस्वीरों के बारे में उनका कहना है, "ये आपकी बहन, दोस्त, पड़ोसी और आपकी शिक्षिका हो सकती हैं."

इमेज स्रोत, Helen Weller
इनमें से कई तस्वीरों को देखना आसान नहीं और कुछ तस्वीरें ऐसी भी है जिसको देखकर हंसी छूट जाए.

इमेज स्रोत, Hayley Purnell Heidi Loughlin Joanne Hunt
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












