कैंसर से वैक्सीन की तरह लड़ेगी ये थेरेपी

इमेज स्रोत, SPL
वैज्ञानिकों का कहना है कि एक ऐसी थेरेपी विकसित की जा रही है जो कैंसर के इलाज में वैक्सीन की तरह काम कर सकेगी.
अमरीकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ़ साइंस की वॉशिंगटन में हुई एक बैठक में पेश किए गए इस रिसर्च ने सकारात्मक नतीजों के संकेत दिए हैं.
जेनेटिक तौर पर विकसित किए गए प्रतिरक्षी कोशिकाओं से किए गए एक इलाज में तो अप्रत्याशित रूप से सफलता मिली है.

इमेज स्रोत, AP
इन कोशिकाओं को टी शेल्स कहा जाता है और ब्लड कैंसर के एक गंभीर मरीज में 90 फ़ीसदी तक बीमारी दूर की जा सकी है.
हालांकि कुछ मरीजों में इसकी घातक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है और वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी और रिसर्च करने की जरूरत है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल दुनिया में 1.4 करोड़ लोगों में कैंसर के रोग का पता चलता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








