कैंसर मरीज़ की साइकिल रेस में मौत

इमेज स्रोत, NCOLLEY

लंदन में कैंसर मरीज़ों के लिए चैरिटी के ज़रिए पैसा इकट्ठा करने साइकिल रेस में उतरे कैंसर मरीज़ रॉबिन कार्ड की रेस के दौरान ही मौत हो गई.

48 साल के रॉबिन को बचपन से ही कैंसर की बीमारी थी.

रविवार को उन्होनें कैंसर मरीज़ों के इलाज के लिए पैसा इकट्ठा करने के मक़सद से 100 मील की राइड लंदन रेस में यूके के कैंसर रिसर्च के लिए व्यक्तिगत मुहिम के तहत हिस्सा लिया था.

उनके परिवार के मुताबिक़ रेस के दौरान करीब 25 मील के बाद ही उन्हें शायद दिल का दौरा पड़ा.

रॉबिन के पिता और सौतेले पिता की भी कैंसर से मौत हुई थी.

उसके बाद ही वो कैंसर रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े थे. रॉबिन के धन इक्ट्ठा करने वाले पेज पर अब तक 2000 पाउंड का चंदा मिल चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)