यूट्यूब के वीडियो कैसे डाउनलोड करें

इमेज स्रोत, Getty
स्मार्टफ़ोन पर यूट्यूब के वीडियो देखने की लोगों की आदत ने डेटा की ज़रूरत में ज़बरदस्त बढ़ोतरी कर दी है.
लेकिन अगर एक ही वीडियो को बार बार देखना है तो क्यों न उसे डाउनलोड कर लें? इससे एक ही वीडियो को देखने के लिए बार बार मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं करना होगा.
गूगल प्ले स्टोर पर आपको कई ऐसे ऐप मिल जाएंगे जो आपको यूट्यूब के वीडियो डाउनलोड करने में मदद करते हैं.
<link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://en.softonic.com/android/youtube-downloaders" platform="highweb"/></link> पर आपको यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए ऐप मिल जाएंगे. उनमें से कोई भी आप चुन सकते हैं.
एक बार इनमें से किसी एक को इंस्टॉल कर दिया है तो उसके बाद बस ऐप को लॉन्च कर दीजिए.
उसके बाद जैसे ही आप यूट्यूब पर वीडियो ढूंढेंगे उनमें से आप नेविगेट कर सकते हैं, सर्च कर सकते हैं या फिर जो भी वीडियो चाहिए उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Youtube
जब वीडियो डाउनलोड करने के लिए चुन लिया है, उसके बाद उस पर दिखने वाले हरे रंग के ऐरो पर क्लिक करना होगा, जिससे आपको डाउनलोड करने के विकल्प दिखाई देंगे.
जो भी ऐप आपने चुने हैं, उसके अनुसार, आप अलग अलग फॉर्मेट में वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे.
जब डाउनलोड पूरा हो जाएगा तो आपको वीडियो अपनी डिवाइस की 'गैलरी' के 'वीडियो' फ़ोल्डर में मिलेगा.
उसके बाद आप वीडियो को ऑफ़लाइन देख सकते हैं और अब उसे देखने के लिए आपको मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन कॉपीराइट का ध्यान रखते हुए आप वीडियो को शेयर नहीं ही करें तो बेहतर होगा.
गूगल नहीं चाहता है कि आप वीडियो को डाउनलोड करके देखें, क्योंकि अगर आप उसे ऑनलाइन देखेंगे तो गूगल के वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और वो आपको विज्ञापन भी दिखा सकेगा.
जब भी आप यूट्यूब अकाउंट बनाते हैं तो ये साफ़ साफ़ लिखा होता है कि आप उसे 'कॉपी या रेप्रोड्यूस' नहीं करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












