यूट्यूब ऑटोप्ले जल्दी ही मोबाइल पर होगा

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

स्मार्टफ़ोन के लिए यूट्यूब पर गूगल जल्दी ही एक ऐसा फ़ीचर ला रहा है जिसके लिए लोग उसे काफ़ी नापसंद करते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty

जब आप एक वीडियो देख लेंगे तो दूसरा वीडियो अपने आप ही चलने लगेगा.

अब तक ये फ़ीचर सिर्फ़ डेस्कटॉप पर था और लोगों के बीच इस फ़ीचर को लेकर काफ़ी नारज़गी रही है क्योंकि ये आपके डेटा का इस्तेमाल करता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

ये वीडियो आपके पसंद के नहीं होते हैं और गूगल के सॉफ़्टवेयर के ज़रिये इन्हें चुना जाता है.

जब मोबाइल पर ये फ़ीचर तैयार हो जाएगा तो जो वीडियो आप देख रहे हैं उसके ख़त्म होने के बाद ये वीडियो अपने आप ही चलने लगेंगे.

लेकिन ख़ैरियत है कि डिसएबल करने का भी फ़ीचर उसमे होगा और ये करना डेस्कटॉप से आसान होगा.

स्मार्टफ़ोन के लिए आपको जहां पर 'सब्सक्राइब'लिखा दिखाई देगा उसके साथ में आपको इसे डिसएबल करने के लिए बटन दिखाई दे जाएगा.

एक बार आपने उसे डिसएबल कर दिया उसके बाद ये हमेशा के लिए वैसा ही रहेगा.

डेस्कटॉप वर्जन पर इसे बार बार डिसएबल करना पड़ता है.

डेस्कटॉप या लैपटॉप पर अगर आप यूट्यूब वीडियो देख रहे हैं तो हर बार आपको टॉगल स्विच इस्तेमाल करके ऑटोप्ले को ऑफ़ करना पड़ता है.

अगर आपने उसे ऑफ़ नहीं किया और अपने ब्राउज़र का विंडो बंद नहीं किया तो एक के बाद एक वीडियो चलते रहेंगे और वो नुक़सान आपके डेटा प्लान के खाते में जाएगा.

इमेज स्रोत, Google

ये फ़ीचर गूगल इसीलिए देना चाहता है ताकि आप ज़्यादा से ज़्यादा मोबाइल वीडियो देखें. मोबाइल पर वीडियो देखने का चलन काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है क्योंकि कई जगहों पर मनोरंजन का वो एकमात्र साधन है.

दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफ़र्म के लिए नए ग्राहक ढूंढने का ये सुनहरा मौक़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)