आपका गेहूं और मक्का क्यों हो रहा ज़हरीला

इमेज स्रोत, ASAP
संयुक्त राष्ट्र ने ये चेतावनी दी है कि मौसम में आ रहे ज़बरदस्त बदलाव से फसलें ज़हरीली होती जा रही हैं.
संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सूखे और बढ़ते तापमान की वजह से फसलों में केमिकल का जमाव बढ़ने लगा है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि गेहूं, बाजरा और मक्का कुछ ऐसी फसलें हैं, जिनमें उर्वरकों में इस्तेमाल होने वाला नाइट्रेट बढ़ जाता है.

इमेज स्रोत, Getty
इसके अलावा भारी बारिश की वजह से पौधों में हाइड्रोजन साइनाइड बढ़ जाता है.
संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि मौसम में आ रहे ज़बरदस्त बदलावों से 70 प्रतिशत कृषि उत्पाद पर इसका असर होगा और इससे क़रीब साढ़े चार अरब लोगों पर इस तरह के ज़हर के प्रभाव में आने का ख़तरा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








