मेहमान को वाई-फ़ाई पासवर्ड दिए बिना कनेक्ट करें

इमेज स्रोत, thinkstock

कभी कभी घर आए मेहमान के साथ, आप चाहें या नहीं, वाई फ़ाई पासवर्ड शेयर करना ही पड़ता है. लेकिन कोई ज़रूरी नहीं है कि आप हमेशा ऐसा करें.

आपके घर जो भी मेहमान आया है अगर उनके पास एंड्राइड या ऐपल का ऐसा फ़ोन है जो क्यूआर कोड पढ़ सकता है तो आपको पासवर्ड शेयर करने की ज़रुरत नहीं है.

अपने वाई फाई के पेज का एक क्यूआर कोड तैयार कर लीजिए और जो उसे इस्तेमाल करना चाहता है उसको वो क्यूआर कोड दे दीजिए. आइए इसका पूरा तरीका बताते हैं.

क्यूआर कोड तैयार करने वाले ऑनलाइन क्यूआर जिल्ला या ZXing जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कीजिए. आप इसके अलावा किसी भी वेबसाइट से क्यूआर कोड तैयार कर सकते हैं. बस इस बात का ध्यान रखिए कि वो आपको वाई फाई कनेक्शन के लिए क्यूआर कोड बनाने की इजाज़त देता है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

उस वेबसाइट पर जा कर अपने इंटरनेट कनेक्शन के बारे में पूरी जानकारी, पासवर्ड, SSID, नेटवर्क का नाम, एन्कोडिंग दे दीजिए. एक बार वहां सभी जानकारी दे देने के बाद बाद 'जेनरेट' लिखे हुए बटन पर क्लिक कर दीजिए. उसके बाद आपका कोड तैयार हो जाएगा.

उसके बाद जो भी आपका पासवर्ड मांगता है उसे आप क्यूआर कोड स्कैन करने को कह दीजिए. स्कैन करते ही वो डिवाइस आपके नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा.

जब आपको उस डिवाइस को डिसकनेक्ट करना है तो अपने राऊटर को एक-दो मिनट के लिए ऑफ कर दीजिए. अगर उस डिवाइस से फिर से कनेक्ट करना है तो उसे क्यूआर कोड को फिर से स्कैन करना पड़ेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)