जब चांद ने निगला सूरज को

इमेज स्रोत, AP
इंडोनेशिया और भूमध्यसागरीय इलाक़े के लाखों लोगों ने बुधवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा. इस दौरान दुनिया के कई हिस्सों में कुछ समय के लिए अंधेरा छा गया.

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय समय के अनुसार कोलकाता में सूर्य ग्रहण सुबह 5.51 बजे शुरू होगा और 6.50 बजे तक रहेगा.

इमेज स्रोत, Reuters
भारत में इसे आंशिक तौर पर ही देखा जा सकेगा.

इमेज स्रोत, AFP
इस दौरान चांद धीरे-धीरे सूरज के सामने से गुज़रा जिससे दिन के समय कुछ देर के लिए रात का नज़ारा देखने को मिला.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Reuters
सूर्य ग्रहण के दौरान 150 अरब किलोमीटर दूर चमक रहे सूर्य की किरणें धरती पर इतनी तीव्र होती हैं कि आप इनकी गर्मी महसूस कर सकते हैं. माना जाता है कि इस कारण नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण देखने पर आप अपनी आंखों को नुक़सान पहुंचा सकते हैं.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, Reuters
सूर्य से आनेवाली अल्ट्रा वायलेट विकिरण यानि कि परा बैंगनी किरणें आंखो की संवेदनशील रोशनी की कोशिकाओं को जला सकते हैं, जिससे धुंधला दिखना या ब्लाइंड स्पाट्स बनना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि बाइनोकुलर्स, टेलीस्कोप और ख़ास चश्मे का इस्तेमाल कर आप आंखों को बिना किसी तरह का नुक़सान पहुंचाए आसानी से सूर्य ग्रहण देख सकते हैं.

इमेज स्रोत, NASA via AP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












