देखा है ऐसा सूर्यग्रहण पहले कभी!

ब्रिटेन और उत्तरी यूरोप में लगे सूर्यग्रहण की तस्वीरें.

सूरज के सामने से गुजरता हवाई जहाज़
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन और उत्तरी यूरोप के लाखों लोगों ने पिछले कई सालों के सबसे ख़ूबसूरत सूर्यग्रहण में से एक का दीदार किया. इंग्लैंड के रहने वाले डेविड कुक इस ग्रहण की तस्वीरें लेने में कामयाब रहे.
पेड़ पर बैठी चिड़िया, सूर्यग्रहण, रॉब जॉन्सन
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में एबेरीस्टीथ के रहने वाले रॉब जॉन्सन ने ये तस्वीर भेजी है.
ब्रिस्टल, इंग्लैंड, छात्र, सूर्यग्रहण, ब्रायन पॉवेल
इमेज कैप्शन, सूर्यग्रहण के दौरान सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है. इस तस्वीर को लिया है ब्रिस्टल के ब्रायन पॉवेल ने.
सूर्यग्रहण को पिनहोल प्रोजेक्शन के माध्यम से देखते हुए
इमेज कैप्शन, सूर्यग्रहण को देखने का सबसे सुरक्षित तरीका है कि किसी काग़ज़ पर कार्डबोर्ड की मदद से इसकी परछाई को देखा जाए. स्विट्ज़रलैंड के बैसेल में कैमरन बैर्टन ने यह तस्वीर ली है.
सूर्य की परछाई की देखती बिल्ली, नाइजेल हैनकॉक
इमेज कैप्शन, सूर्य की किरणें इतनी तेज़ होती हैं कि हम 15 करोड़ किलोमीटर दूर से भी इसकी गर्माहट महसूस करते हैं. नाइजेल हैनकॉक की ये तस्वीर.
इंग्लैंड, बर्मिंघम में ली गई तस्वीर, सूर्यग्रहण में चंद्रमा, पक्षी
इमेज कैप्शन, कीथ और कैट्रियोना स्टीवर्ट की इस तस्वीर में चंद्रमा की छाया में दिखता पक्षी. तस्वीर इंग्लैंड के बर्मिंघम में ली गई है.
चिड़िया, सूर्यग्रहण, स्कॉटलैंड
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड के पर्थ एंड किनरॉस में ली गई एलिसन हेंड्री की तस्वीर.
सूर्यग्रहण की तस्वीर इंग्लैंड के लिंकनशायर में ली गई, चार्ल्स सिम्पसन
इमेज कैप्शन, द नेशनल इक्लिप्स वेदर एक्सपेरिमेंट ने आम लोगों से अपनी इलाक़ों में सूर्यग्रहण की स्थितियों को दर्ज करने के लिए कहा. चार्ल्स सिम्पसन ने यह तस्वीर इंग्लैंड के लिंकनशायर में ली.
ब्रिटेन में ग्रहण के दौरान लाल सूर्य
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के ज़्यादातर इलाक़ों में सूर्यग्रहण का कम से कम 83 प्रतिशत प्रभाव देखा गया. पॉल रेडग्रोव की ये तस्वीर.
ब्रिटेन, एडिनबरा, सूर्यग्रहण
इमेज कैप्शन, जिन देशों में आसमान में बादल छाए थे वहाँ लोगों के लिए सूर्यग्रहण देखने का सबसे अच्छा तरीका इंटरनेट बना. एडिनबरा के लिंडसे स्ट्राचन ने यह दुर्लभ तस्वीर ली है.