डाकिया ही नहीं, डॉक्टर भी है कबूतर

इमेज स्रोत, Univ. IowaWassermann Lab

    • Author, आंद्रिया शोएलोएजी
    • पदनाम, विज्ञान लेखक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट

कबूतरों पर हुए एक शोध से पता चला है कि यह पैथोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिस्ट के रूप में भी काम कर सकता है.

वह अपनी नज़र और संवेदन क्षमता से रोगों की पहचान कर सकता है.

शांति का प्रतीक और एक चिड़िया के रूप में कबूतर की पहचान हमेशा से रही है. कबूतरों को संदेश लाने और ले जाने वाले के रूप में भी देखा जाता है.

<link type="page"><caption> पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ़ साइंस पत्रिका</caption><url href="http://journals.plos.org/plosone/article?id=10.1371/journal.pone.0141357" platform="highweb"/></link> में प्रकाशित शोध में बताया है कि प्रशिक्षित कबूतर रेडियोलॉजिस्ट की तरह स्तन कैंसर की पहचान कर सकते हैं. वे स्वस्थ ऊतकों और कैंसर प्रभावित ऊतकों के बीच अंतर कर सकते हैं.

इन कबूतरों को जब मैमोग्राफी (स्तन चित्रण) छवियां दिखाई गईं तो पाया गया कि जिन मैमोग्रामों में इन्हें अंतर करना था उसे इन्होंने बेहद कुशलता के साथ कर दिया. लेकिन जिनमें परीक्षणों में इन्हें संदेहास्पद गांठों की पहचान करनी थी, उसमें इन्हें कोई ख़ास सफलता नहीं मिली.

इसके बावजूद शोधकर्ताओं का मानना है कि कबूतरों की इस क्षमता की वजह से छवियों के आधार पर किए जाने वाले रोगों की पहचान और उसके इलाज में मदद मिल सकती है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

कबूतरों पर हुए शोध से जुड़े विशेषज्ञों में से एक आयोवा यूनिवर्सिटी के प्रो.एडवर्ड वॉसरमैन ने कहा, "कबूतर इंसानों के चेहरे और उनके भावों को पहचान सकते हैं, वो अक्षरों में अंतर कर लेते हैं. यही नहीं कबूतर मोनेट और पिकासों के चित्रों तक के बारीक भेद को समझ जाते हैं".

उन्होंने कहा, "कबूतर का दिम़ाग इंसान की तर्जनी से भी छोटा होता है. वो 1800 से ज़्यादा छवियों को याद रख सकते हैं."

प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर रिचर्ड लेवेसन के अनुसार कबूतरों को दो हफ़्ते का प्रशिक्षण दिया गया.

इमेज स्रोत, Thinkstock

प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कबूतर को कैंसर प्रभावित और स्वस्थ टिशू की माइक्रोग्राफिक छवियों में अंतर करना सिखाया गया. इसके साथ इन्हें ट्यूमर की पहचान करना भी सिखाया गया.

प्रयोग की ख़ास बात यह रही कि इन पक्षियों ने रंगहीन छवियों को बड़ा या छोटा करने के बावजूद उनमें फ़र्क़ करना सीखा. इस दौरान कबूतरों ने 85 फ़ीसदी सफलता हासिल की.

कबूतरों ने बैनाइन, संदेहास्पद या इन्टरमिडियेटरी और असाध्य स्तन कैंसर की मैमोग्राम स्लाइड्स के बीच फ़र्क़ को पहचान कर शोधकर्ताओं को हैरत में डाल दिया.

लेकिन कबूतर ऐसी गांठों की पहचान करने में असफल हुए जिनके हानिकारक होने की संभावना थी. ऐसे मामले विशेषज्ञों के लिए भी परेशानी का सबब बनते हैं.

प्रो. लेवेसन के मुताबिक़ इससे पता चलता है कि कबूतरों में भी इंसानों की नज़र से जुड़ी कमज़ोरियां और क्षमताएं होती हैं.

कई अन्य शोधकर्ता दावा करते हैं कि कुत्ते सूंघकर कई क़िस्म के कैंसर की पहचान कर लेते हैं या फिर अफ्रीकी चूहे सूंघकर तपेदिक का संकेत दे देते हैं. यह शोध फ़िलहाल ऐसा कोई दावा नहीं कर रहा है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

हां इतना ज़रूर है कि यह शोधकर्ताओं और इंजीनियरों के लिए ऐसे उपकरणों को विकसित करने में मदद कर सकता है, जिनसे कैंसर की पहचान करने में आसानी हो.

हालांकि ऐसे उपकरणों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता तय करने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों की मान्यता की आवश्यकता होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>