अनियमित नींद से कैंसर का ख़तरा !

इमेज स्रोत,
- Author, जेम्स गैलाघर
- पदनाम, स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट
चूहों पर किए गए परीक्षणों से 'स्पष्ट तौर पर' पता चला है कि नींद के अनियमित पैटर्न से कैंसर की आशंका बढ़ जाती है, एक अध्ययन से ऐसे संकेत मिले हैं.
'<link type="page"><caption> करंट बायोलॉजी</caption><url href="http://www.cell.com/current-biology/abstract/S0960-9822%2815%2900677-6" platform="highweb"/></link>' में प्रकाशित इस शोध रिपोर्ट से इस विचार को बल मिला है कि शिफ़्ट में काम करने वालों की सेहत पर अनियमित नींद का ख़राब असर पड़ता है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन महिलाओं के परिवार में स्तन कैंसर होेने का ख़तरा है उन्हें शिफ़्ट में कभी काम नहीं करना चाहिए.
हालांकि रिपोर्ट में इसके लिए लोगों पर टेस्ट किए जाने की ज़रूरत बताई गई है.
वज़न बढ़ने का ख़तरा भी

इमेज स्रोत, BBC World Service
आंकड़ों से ये भी पता चला कि जिन चूहों का नींद का पैटर्न अनियमित था वे सामान्य खाना खाने के बावजूद 20 फीसदी ज़्यादा भारी थे.
अध्ययनों से अक्सर ये संकेत मिले हैं कि शिफ्ट में काम करने वालों और फ्लाइट अटेंडेंट्स में स्तन कैंसर का ज्यादा ख़तरा होता है.
इस बारे में एक तर्क यह है कि शरीर की अंदरूनी लय या बॉडी क्लॉक को अस्त-व्यस्त करने से इस बीमारी का ख़तरा बढ़ जाता है.
बहरहाल, कैंसर और नींद का ये संबंध अनिश्चित है, क्योंकि हो सकता है कि जो लोग शिफ्ट में काम करते हैं उनका सामाजिक वर्ग, गतिविधियों का स्तर अलग होता हो या उनको मिलने वाली विटमिन डी की मात्रा अलग होती हो.
बॉडी क्लॉक

इमेज स्रोत, Thinkstock
जिन चूहों में स्तन कैंसर होेने का ख़तरा था, उनकी बॉडी क्लॉक एक साल तक हर हफ़्ते बारह घंटे पीछे हुई थी.
सामान्य तौर पर पचास हफ्तों में उन्हें ट्यूमर होते थे लेकिन उनकी नींद में जब लगातार बाधा डाली गई तो ट्यूमर आठ हफ्ते पहले ही उभर आए.
ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल के डॉक्टर माइकल हेस्टिंग्स ने बीबीसी को बताया, "मैं मानता हूं कि चूहों के मॉडल में किया गया यह अध्ययन प्रयोग पर आधारित एक स्पष्ट सबूत है कि बॉडी क्लॉक में बाधा डालने से स्तन कैंसर अपेक्षाकृत तेज़ी से विकसित होता है."
वह कहते हैं कि लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, "अपने वज़न का ख्याल रखें, स्तनो की जांच पर ध्यान दें और नियोक्ता कार्यस्थल पर ही हेल्थ चेकअप करवाएं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












