अलीबाबा पर फ्रांसीसी कंपनी का मुकदमा

इमेज स्रोत, Reuters
चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन बिक्री कंपनी अलीबाबा पर इटली की लक्जरी कंपनी गुची, याव्स सेंत लॉरेंट, प्यूमा और कई दूसरे फैशन ब्रांड कंपनियों के मालिकों ने मुकदमा किया है.
फ्रांसीसी कंपनी केरिंग ने आरोप लगाया कि अलीबाबा की अलग अलग वेबसाइटों पर अमरीकी खरीददार नकली सामान ऑर्डर कर रहे हैं.
अलीबाबा ने जवाब में कहा है कि वो नकली सामान की बिक्री के खिलाफ पहले से ही कार्रवाई कर रहा है. अब वह मुकदमे का सामना करेगा.
एक बयान जारी करते हुए अलीबाबा ने कहा, "बौद्धिक संपदा की सुरक्षा में सहयोग करने के लिए अलीबाबा कई ब्रांडों के साथ साझेदारी करता रहा है और इसे वह आगे भी जारी रखेगा.''

इमेज स्रोत, KERING
अलीबाबा ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा है, "दुर्भाग्य से केरिंग ग्रुप ने रचनात्मक सहयोग का रुख अपनाने की जगह बेकार की मुकदमेबाजी का रास्ता अख्तियार कर लिया है.''
मगर फ्रांसीसी कंपनी ने अपने कदम को सही ठहराया है.
केरिंग ने गुची हैंडबैग और घड़ी का उदाहरण देते हुए अलीबाबा पर नकली उत्पाद बेचने का आरोप लगाया है.
इससे पहले भी कई बार अलीबाबा पर गैरकानूनी बिक्री के आरोप लगे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












