अलीबाबाः एक घंटे में दो अरब की बिक्री

अलीबाबा

इमेज स्रोत, Getty

ऑनलाइन बिक्री करने वाली कंपनी अलीबाबा ने चीन के वार्षिक 'सिंगल्स डे' के पहले घंटे में ही रिकॉर्ड दो अरब डॉलर (क़रीब 120 अरब रुपये) की बिक्री कर डाली.

पिछले साल इसी मौके पर दोपहर तक 3.1 अरब डॉलर की बिक्री हुई थी, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन बिक्री दिवस माना गया था.

अलीबाबा ने उम्मीद जताई है कि इस मौके पर बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए भारी भरकम छूट का सहारा लिया.

अलीबाबा के कार्यकारी चेयरमैन जैक मा ने पिछले सप्ताह कहा था, "मैं शर्त लगाता हूं कि ख़रीदारी का पैमान हैरान करने वाला होगा."

उनका अनुमान था कि इस दिन मिलने वाले ऑर्डर से 20 करोड़ पैकेट भेजे जाएंगे.

पिछले साल अलीबाबा ने 15 करोड़ से ज़्यादा पैकेट भेजे थे.

अलीबाबा ने 2009 में चीन में 'सिंगल्स डे' को अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपनाया था.

अलीबाबा

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, अलीबाबा कंपनी बहुत सी चीज़ों की ऑनलाइन बिक्री करती है

ऐसा माना जाता है कि 1993 में नानजिंग विश्वविद्यालय के छात्रों ने वेलेंटाइन्स डे के विरोध में इसकी शुरुआत की थी. इस दिन अकेले रहने वाले व्यक्ति अपने लिए चीजें ख़रीदते हैं.

चीन के तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स बाज़ार के लिये यह दिन भारी बिक्री का दिन हो चुका है.

एक हालिया अध्ययन के अनुसार, यह बाज़ार अगले कुछ वर्षों तक 25 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा और 2014 के 390 अरब डॉलर के मुकाबले 2017 तक इसका बाज़ार 718 अरब डॉलर होने की उम्मीद है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>