टैंक चाहिए या तोप तो खुल जा 'अलीबाबा'

इमेज स्रोत, ALIBABA
चीन की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अलीबाबा ने अपने आईपीओ से निवेशकों को एक ही दिन में मालामाल बना दिया है.
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में इसका शेयर 40 प्रतिशत के ज़ोरदार प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.
अलीबाबा अमरीका की सिलिकॉन वैली से कारोबार करती है और दूसरी ऑनलाइन रीटेल कंपनियों की तरह इसका ज़ोर रीटेल ख़रीदारों पर न होकर बड़े कारोबारियों पर रहता है.
तो आख़िर अलीबाबा पर मिलता क्या-क्या है? इसका जवाब कुछ इस तरह हो सकता है कि अलीबाबा पर आख़िर क्या नहीं मिलता.
ये कंपनी ऑनलाइन मार्केटिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और लॉजिस्टिक सेवाएं तो मुहैया कराती ही है.
इसके अलावा, एक नज़र डालिए कि यह क्या-क्या बेचती है.
टैंक, तोप
सेना का साज़ो सामान आपको आकर्षित करता है. टैंक, तोप, गोला, रॉकेट लॉन्चर ख़रीदने की हसरत रखते हैं तो अलीबाबा हाज़िर है.

इमेज स्रोत, ALIBABA
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेना का एक असली टैंक एक लाख 90 हज़ार डॉलर में मिलता है.
सिर्फ़ टैंक ही नहीं अन्य सैन्य साज़ो सामान भी अलीबाबा आपको दिला सकता है.
वैसे कुछ सौ डॉलर ख़र्च कर इनकी तरह दिखने वाले टैंक, रॉकेट लॉन्चर भी ख़रीद सकते हैं.

इमेज स्रोत, ALIBABA
जापान से यह ताज़ा पेशकश है. इसका स्वाद कैसा है? किसे पता. हमें नहीं पता कि इसमें असली बीयर है कि नहीं.
हां इतना यक़ीन है कि इसमें कार्बोनेटड सोया सॉल्ट है.
आप विमान ख़रीदने की हसरत रखते हैं तो अलीबाबा यह भी आपको दिला देगा.
1983 में बना सोवियत कार्गो विमान इसकी साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध था.
इसे बोट ग्लाइड कहें या ग्लाइडी बोट. हां, इसे एयरशिप भी कहा जा सकता है.
आप ख़रीदने की इच्छा रखते हैं तो क़ीमत देखिए और क्लिक कर ऑर्डर दे डालिए.

इमेज स्रोत, ALIBABA
इस आकार में अंडा फ्राई कर मिले तो आप खाएंगे कि नहीं. लेकिन अलीबाबा पर यह भी मिलता है.

इमेज स्रोत, ALIBABA
अपने पालतू जानवर के लिए ताबूत चाहिए तो भटकना छोड़िए, अलीबाबा है न.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












