इस गाय को नहीं होगी टीबी

इमेज स्रोत, cow
चीन में वैज्ञानिकों ने अनुवांशिक बदलाव करके गायों की एक ऐसी नस्ल तैयार की है जो कि टीबी से बचाव करने में ज़्यादा सक्षम है.
बोवाइन टीबी के संक्रमण का न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, वेल्स के अलावा अफ्रीका और एशिया के कई हिस्सों में मवेशियों के लिए बड़ा ख़तरा रहता है.
ब्रिटेन में साल 2013 में क़रीब 26 हज़ार मवेशियों को इसी बीमारी के चलते मारा गया था और इस पर करीब दस करोड़ पाउंड का ख़र्च आया था.
उच्च तकनीकी का प्रयोग
चीन के यांगलिंग विश्वविद्यालय और कृषि मंत्रालय के शोधकर्ताओं ने उच्च अनुवांशिक तकनीक का प्रयोग करके चूहे के एक जीन को कुछ मवेशियों में पहुंचाया.

इस जीन की वजह से ये जानवर टीबी के संक्रमण से बच गए.
'प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज़' नामक शोध पत्रिका में छपे इस शोध में वैज्ञानिकों का कहना है, “हमारा निष्कर्ष ये कहता है कि यह जीन बोवाइन टीबी को नियंत्रित करता है और इससे बचाता भी है.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








