आ गया गूगल का जोड़-तोड़ वाला फ़ोन

इमेज स्रोत, google atap
- Author, डेव ली
- पदनाम, तकनीकी संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
गूगल इस साल ऐसा फ़ोन बाज़ार में उतारने की योजना बना रहा है जिसको कई हिस्सों में बांटा जा सकता है.
ज़रूरत होने पर इस फ़ोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी स्क्रीन या प्रोसेसर.
यह प्यूर्टो रिको में पहली बार बाज़ार में प्रयोग के तौर पर उतारा जाएगा. यह सड़क के किनारे की दुकानों में मिलेंगे.
कंपनी का कहना है कि इस फ़ोन के रखरखाव में एक तो कम ख़र्च आएगा और दूसरा वे उन ग्राहकों के लिए ठीक है जो अपने फ़ोन को अपने रूचि के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहते हैं.
मक़सद

इमेज स्रोत, GOOGLE ATAP
बाज़ार की मांग पर इसे अन्य जगहों पर भी उतारा जाएगा.
इस फ़ोन की घोषणा करने वाले वीडियो 'प्रोजेक्ट एरा' में गूगल ने कहा है कि इसका मकसद ऐसे लोगों के बीच फ़ोन को लोकप्रिय बनाने की है जिनके पास अभी स्मार्टफ़ोन नहीं है.

इमेज स्रोत, GOOGLE ATAP
गार्टनर कंस्लटेंसी के एक विशेषज्ञ जॉन इरेन्सन ने कहा," कैमरा,स्पीकर,बैटरी,डिस्पले,एप्लीकेशन प्रोसेसर,वायरलेस कनेक्टिविटी,ब्लड शुगर मॉनिटर,लेजर प्वाइंटर,पीको प्रोजेक्टर या मोबाइल के वे सभी दूसरे भाग जो चुंबक से जुड़े होंगे उसे बदला जा सकेगा है."
जॉन इरेन्सन का कहना है, "एक बड़ा सवाल यह है कि इस तरह का स्मार्टफ़ोन ख़ास तरह के शौकीन लोगों के बीच ही लोकप्रिय हो पाएगा या बड़े पैमाने पर आम ग्राहकों में इसकी मांग होगी.
'प्रोजेक्ट एरा' के निदेशक पॉल एरेमेन्को ने बताया कि इस फ़ोन में 3जी मॉडम होगा और यह एंटीना के सहारे भी चल सकेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












