गूगल के लॉलीपॉप वाले तीन नए उपकरण

इमेज स्रोत, Google

गूगल ने एंड्रायड आधारित नेक्सस ब्रांड के तीन नए उपकरण बाज़ार में उतारने की घोषणा की है.

इन उत्पादों में एक टीवी सेट टॉप बॉक्स, एक टैबलेट और एक स्मार्टफ़ोन शामिल है.

एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ये तीनों नए उपकरण नवंबर में बाज़ार में आ जाएंगे.

सफलता पर संदेह

हालांकि विशेषज्ञों ने गूगल के इन नए सेट टॉप बॉक्स की सफलता को लेकर संदेह जताया है. उनका कहना है कि कंपनी इससे पहले भी सेट टॉप बॉक्स लेकर आई थी, जो सफल नहीं हुए थे.

लेकिन कंपनी के एंड्रायड इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष हिरोशी लॉकहेमियर कहते हैं कि कंपनी ने अपनी पुरानी ग़लतियों से सबक लिया है.

दी नेक्सस प्लेयर आसुस से बना एक सेट टॉप बॉक्स है. इसमें इंटेल की चिप लगी हुई है. नवंबर के शुरू में जब यह अमरीका और कनाडा के बाज़ार में बिक्री के लिए आएगा तो इसकी क़ीमत होगी 99 डॉलर.

इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल भी होगा, जिसमें माइक्रोफ़ोन लगा होगा. इसके ख़रीदार अगर वीडियो गेम खेलना चाहते हैं तो वो एक कंट्रोलर ख़रीद सकते हैं.

गूगल का कहना है कि टीवी बनाने वाली सोनी, शार्प औऱ फ़िलिप्स जैसी कंपनियां भी एंड्रायड आधारित टीवी सेट बना रही हैं. जबकि सैमसंग और एलजी जैसी टीवी बनाने वाली कंपनियां भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सहमत हो गई हैं.

स्मार्टफ़ोन

नेक्सस 6

इमेज स्रोत, AP

इसके अलावा गूगल ने नेक्सस-6 के नाम से एक स्मार्टफ़ोन भी बाज़ार में उतारने की घोषणा की है.

नेक्सस-6 की स्क्रीन 6 इंच या 15.2 सेंटीमीटर की है. इसे मोटोरोला ने बनाया है.

नेक्सस-6 पर दो फ्रंट स्पीकर लगे हैं. इसके बैटरी की क्षमता 3220 एमएएच की है. इसे 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज होने पर यह छह घंटे तक काम करेगी.

नेक्सस 9

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, नेक्सस-9 इस हफ़्ते के अंत तक 30 देशों के बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा

गूगल ने नेक्सस-9 के नाम से एक टैबलेट भी उतारने की घोषणा की है. इसे एचटीसी से ने बनाया है. इसकी स्क्रीन 8.9 इंच यानी कि 22.6 सेंटीमीटर की है. इसमें उसी तरह के कीबोर्ड लगे हैं, जो माइक्रोसाफ़्ट सर्फेस टैबलेट में लगे हैं.

नेक्सस-6 का 32 जीबी क्षमता वाला मॉडल इस साल नवंबर में ब्रिटेन समते 26 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी क़ीमत 649 डॉलर होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>