मलेरिया से मरने वालों की संख्या हुई आधी

मलेरिया, मच्छरदानी

इमेज स्रोत,

    • Author, माइकेल रॉबर्ट
    • पदनाम, स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज ऑनलाइन

मलेरिया पर काबू पाने के लिए दुनिया भर में किए जा रहे प्रयासों के कारण इससे मरने वालों की संख्या आधी हो चुकी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक अफ्रीका के उप सहारा क्षेत्र में साल 2001 और 2013 के बीच 43 लाख मरीजों को मौत के ख़तरे से बचाया जा सका. इसमें पाँच साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 39 लाख रही.

मलेरिया से सबसे ज्यादा, करीब 90 फीसदी, मौतें अफ्रीका में दर्ज की गई हैं और डब्लूएचओ के अनुसार यहां इसके संक्रमण में महत्वपूर्ण कमी आई है.

मलेरिया, मच्छरदानी

इमेज स्रोत,

डब्लूएचओ की महानिदेशक डॉ मार्गरेट चान ने कहा, "इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे बेहतर <link type="page"><caption> उपकरण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/04/130429_malaria_new_parasite_combodia_artemisinin_vd2.shtml" platform="highweb"/></link>, बढ़ती राजनीतिक प्रतिबद्धता, क्षेत्रीय पहल और अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वित्तीय व्यवस्था में बड़ी वृद्धि रही है."

एक आकलन के मुताबिक विश्व की क़रीब तीन अरब 20 करोड़ आबादी के सामने अब भी मलेरिया से संक्रमित होने का ख़तरा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>