छह महीने तक शेरों का पीछा

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, MICHAEL NICHOLS

तंज़ानिया के सेरेनगेटी में एक पहाड़ी पर आराम करते शेरों की तस्वीर ने 2014 का 'वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द इयर' का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता है.

तस्वीर के फ़ोटोग्राफ़र माइकल निक निकोलस का कहना है कि इसके लिए उन्होंने छह महीने तक इन शेरों का पीछा किया था.

बीबीसी के सहयोग से शुरू हुई यह प्रतिस्पर्धा विश्व की सर्वश्रेष्ठ फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता बन गई है.

जियो फ़्रांस में फ़ोटोग्राफ़ी की डायरेक्टर रहीं और नेशनल जियोग्राफ़िक की अनुभवी मेगडेलेना हरेरा ने प्रतिस्पर्धा में आई तस्वीरों का आकलन किया.

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, CARLOS PEREZ NAVAL

यह तस्वीर लेने वाले कार्लोस महज़ आठ साल के हैं पर कैमरे की तकनीक पर उनकी ग़ज़ब की पकड़ महसूस की जा सकती है.

डब्ल्यूपीवाई की यह प्रतिस्पर्धा इस वर्ष अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रही है.

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, FRANCISCO NEGRONI

चिली के फ़्रांसिस्को नेगरोनी ने अर्थ इन्वायर्नमेंट पुरस्कार जीता है.

उनकी तस्वीर सक्रिय ज्वालामुखी 'पुवेहुए कॉर्डोन कॉले' की पृष्ठभूमि में चमकती बिजली की है.

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, ANTON LILJA

स्वीडन के एंटन लिल्जा ने अपने कैमरे के लैंस में उस लम्हे को क़ैद किया, जब मेढ़कों का एक जोड़ा प्रजनन में लिप्त था.

एंटन ने यह पुरस्कार 15 से 17 साल के वर्ग में जीता.

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, ALEX BADYAEV

एलेक्स बैडयेव अमरीका से हैं और उन्होंने स्तनपायी जीवों की श्रेणी में पुरस्कार जीता है.

पश्चिमी मोंटाना में ली गई इस तस्वीर में उत्तरी अमरीका में मिलने वाला एक चूहा कुकुरमुत्ते के छत्ते पर खड़ा है.

उसकी पृष्ठभूमि में चांद और एक पतंगा साफ़ देखा जा सकता है.

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, BRUNO DAMICIS

ब्रुनो डामिकिस की इस तस्वीर को 'वर्ल्ड इन ऑवर हैंड्स' श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ तस्वीर के तौर पर चुना गया है.

इस तस्वीर में ट्यूनीशिया का एक किशोर तीन महीने की एक लोमड़ी की तस्करी करने की कोशिश कर रहा है.

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, WILL JENKINS

विल जेन्किंस ब्रिटेन से हैं और 11 से 14 साल की कैटगरी में फ़ाइनल तक पहुंचे.

कोस्टारिका में जिस होटल में वे छुट्टी मना रहे थे, वहां उन्होंने हरे रंग की इस छिपकली को खेलते हुए देखा.

तकनीक के लिहाज़ से यह एक बेहतरीन तस्वीर मानी गई है.

वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटो प्राइज़ जीतने वाली तस्वीरें

इमेज स्रोत, ROGER DOWDESWELL

रोगर डाउडेसवेल ने जब पहली बार वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी अवार्ड जीता था, तो उस ज़माने में डिजिटल कैमरा बड़ी बात होती थी.

तब कुछ ही लोग इस प्रतिस्पर्द्धा में भाग ले पाते थे. वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द इयर की इस प्रतिस्पर्धा में उम्र के हिसाब से श्रेणियां बनाई गई हैं.

ये श्रेणीबद्ध पुरस्कार देने का सिलसिला इन पुरस्कारों की शुरुआत के साथ 1964 से ही जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>