एक ज्वालामुखी सक्रिय हुआ, कुकुरमुत्ते जैसे जीव का पता चला, विज्ञान और तकनीक की दुनिया में और भी बहुत कुछ हुआ.
इमेज कैप्शन, लॉस एंजेलेस जाने के रास्ते में साउथवेस्ट एयर फ़्लाइट का ये विमान चाँद के साये को तकरीबन छूता हुआ गुजर गया.
इमेज कैप्शन, ये कुकुरमुत्ते जैसे दिखने वाले जानवर हैं जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के गहरे सागर में खोजा गया है. इससे पहले ऐसे किसी जानवर के बारे में दुनिया में कोई जानकारी नहीं थी.
इमेज कैप्शन, नॉर्थम्बरलैंड के कील्डर वाटर के ऊपर सितारों से भरे खुले आसमां का एक नजारा.
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर अमरीकी अंतरिक्ष शोध संस्था नासा ने मुहैया कराई है. नासा के अंतरिक्ष यात्री ग्रेगॉरी रीड वाइज़मैन ने पृथ्वी की ये फ़ोटो अंतरिक्ष में स्थित इंटरनेशनल स्पेस एजेंसी से ली थी.
इमेज कैप्शन, इक्वाडोर में बानोस के नजदीक टुंगुराहुआ ज्वालामुखी हाल ही में सक्रिय हो गया. स्थानीय भाषा में टुंगुराहुआ का मतलब 'आग का गला' होता है.
इमेज कैप्शन, बिजली कड़कती है तो लोग अक्सर सहम जाते हैं लेकिन तभी रोशनी का एक दिलकश नजारा भी बनता है जिसे इस तस्वीर में महसूस किया जा सकता है. चीन के जियांग्सु प्रांत के कुंशान शहर में भारी बरसात के दौरान बिजली कड़कने का एक दृश्य.
इमेज कैप्शन, किसी आदमी के हड्डी के ढांचे से उसकी शक्ल का अंदाजा लगाया जा सकता है. मैक्सिको के जालिस्को इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ॉरेंसिक साइंसेज़ के तकनीशियन एक मानव कंकाल के चेहरे की रूप रेखा तैयार करते हुए. मैक्सिको में ड्रग वार के कारण बीते सालों में कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. इनमें से ऐसे लोग भी हैं जिनकी पहचान तक ठीक से नहीं हो पाई है.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के लाहौर शहर में चार सितंबर की भारी बारिश के बाद बदतर हुए हालात का अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है. घोड़ागाड़ी पर दूध ले जाता ग्वाला.
इमेज कैप्शन, लाइबेरिया के एल्वा अस्पताल में फ्रांस की गैरसरकारी संस्था डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स की टीम सुरक्षा लिबास पहने हुए. इबोला ने लाइबेरिया को सबसे अधिक प्रभावित किया है.
इमेज कैप्शन, हंगरी के मशहूर पायलट ज़ोल्टान वेरेस अपने हवाई करतबों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं. स्लोवाक इंटरनेशनल एयर फ़ेस्ट में एफ़-16 विमान से हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए ज़ोल्टान.