एंटी बायोटिक्स सेवन का मोटापा से रिश्ता?

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, स्मिथा मुंदासाड
    • पदनाम, स्वास्थ्य संवाददाता, बीबीसी न्यूज़

एंटी बायोटिक्स के ज़्यादा सेवन करने पर बच्चों और किशोरों में मोटापे का ख़तरा बढ़ता है.

अमरीकी चिकित्सा वैज्ञानिकों को इस नतीजे के शुरुआती संकेत मिले हैं, हालांकि इस दिशा में अभी गंभीर अध्ययन की जरूरत है.

जर्नल ऑफ़ द अमरीकन मेडिकल एसोसिएशन (जेएएमए) की पेडियाट्रिक्स रिपोर्ट के मुताबिक जिन बच्चों ने दो साल की उम्र तक चार या चार से ज्यादा कोर्स एंटी बायोटिक्स का सेवन किया था, उनमें मोटापा होने की आशंका 10 फ़ीसदी ज़्यादा पाई गई है.

इमेज स्रोत, Scripps Osinografi Enstitusu

अमरीका के पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के चिकित्सकों और ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ़ पब्लिक हेल्थ ने 2001 से 2013 तक 64,500 से ज़्यादा अमरीकी बच्चों पर अध्ययन किया था.

गंभीर अध्ययन की जरूरत

अध्ययन के दौरान बच्चों पर पांच साल की उम्र तक नज़र रखी गई. इनमें 70 फ़ीसदी बच्चों को दो साल की उम्र तक एंटी बायोटिक के दो कोर्स सेवन की सलाह दी गई. इस दौरान जिन बच्चों को एंटी बायोटिक के चार या चार से ज्यादा कोर्स दिए गए उनमें मोटापे का ख़तरा 10 फ़ीसदी ज़्यादा देखा गया.

हालांकि शोधकर्ताओं के मुताबिक अभी तक एंटी बायोटिक्स के मोटापे से सीधे संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

इस अध्ययन में ये भी देखा गया है कि एंटी बायोटिक्स के अलग अलग प्रकारों के इस्तेमाल का असर भी भिन्न होता है. मसलन, जिस एंटी बायोटिक्स के सेवन से कई तरह के बैक्टीरिया तेजी से खत्म होते हैं, उससे मोटापा ज़्यादा होता है.

इमेज स्रोत, SPL

पेनसेल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चार्ल्स बैली ने कहा, "हमारी सोच है कि एंटी बायोटिक्स के इस्तेमाल से कुछ वो बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं, जो हमारे वजन को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>