वीडियो गेम से बच्चों का विकास!

वीडियो गेम खेलता एक बच्चा

इमेज स्रोत, SPL

    • Author, स्मिथ मुंदसद
    • पदनाम, स्वास्थ्य संवाददाता, बीबीसी न्यूज़

रोज़ाना कुछ देर तक वीडियो गेम खेलने से बच्चों के विकास पर अच्छा असर हो सकता है. ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की एक शोध के नतीजे इसी ओर इशारा करते हैं.

वैज्ञानिकों ने शोध में पाया कि जो बच्चे हर रोज एक घंटे से कम समय के लिए वीडियो गेम खेलते हैं वे बिलकुल ही गेम नहीं खेलने वाले बच्चों की तुलना में किसी माहौल में आसानी से ढल जाते हैं.

STYऑनलाइन होंगे 70 और 80 के दशक के वीडियो गेम ऑनलाइन होंगे 70 और 80 के दशक के वीडियो गेम वीडियो गेम खेलने के शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. 70 और 80 के दशक के वीडियो गेम अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. जिसे वेब ब्रॉउज़र पर ही खेला जा सकेगा.2013-12-30T18:28:05+05:302014-01-19T22:47:45+05:30PUBLISHEDhitopcat2

लेकिन वे बच्चे जो तीन घंटे से ज्यादा समय वीडियो गेम्स को देते हैं, शोध के मुताबिक वे अपनी ज़िंदगी से नाखुश हैं.

मनोवैज्ञानिक डॉक्टर एंड्रूय प्रज़ाइबाइल्स्की ने ब्रिटेन के पाँच हजार बच्चों पर ये शोध किया. शोध में शामिल किए गए बच्चे 10 से 15 साल की उम्र के थे.

इनमें से तीन चौथाई बच्चों ने कहा कि वे हर रोज वीडियो गेम खेलते हैं.

सामाजिक बर्ताव

वीडियो गेम्स

इमेज स्रोत, internet archive

बच्चों से ये पूछा गया कि वे स्कूल जाने वाले दिनों में कितने घंटे वीडियो गेम खेलते हैं. इस सवाल का जवाब उन्हें ठीक ठीक देना था.

STYचीन: भ्रष्टाचारियों को पीटने वाला कंप्यूटर गेमचीन: भ्रष्टाचारियों को पीटने वाला कंप्यूटर गेमचीनी सरकार एक नए कंप्यूटर गेम की मदद से भ्रष्टाचार मिटाने की कोशिश कर रही है.यह गेम चीन की सरकारी अखबार चीनी पीपुल्स डेली की वेबसाइट पर मौजूद है. 2014-01-21T11:38:07+05:302014-01-21T17:57:04+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इसके बाद अन्य पहलुओं पर विचार किया गया जैसे कि शोध में भाग लेने वाले बच्चे अपनी ज़िंदगी से कितने खुश हैं, साथियों के बीच उनकी छवि कैसी है, मुश्किल में पड़े लोगों की मदद करने पर उनका रुख क्या रहता है और वे कितने लापरवाह या सजग रहते हैं.

इनके जवाबों के आधार पर बच्चों का मनोवैज्ञानिक और सामाजिक स्तर का पता लगाया गया. बच्चों को कई समूहों में बाँटने के बाद उनकी आपस में तुलना की गई.

शोध में पाया गया कि जो बच्चे रोजाना एक घंटे से कम समय के लिए वीडियो गेम खेलते हैं, वे वीडियो गेम बिलकुल ही नहीं खेलने वाले बच्चों की तुलना में अपनी जिंदगी से ज्यादा खुश थे और उनका सामाजिक बर्ताव अधिक सकारात्मक था.

नया नजरिया

वीडियो गेम

इमेज स्रोत, Getty

इन बच्चों को भावनात्मक समस्याएँ भी कम झेलनी पड़ती हैं और वे शैतानी भी कम करते हैं. शोध के नतीजों के मुताबिक तीन घंटे से ज्यादा समय वीडियो गेम्स को देने वाले बच्चे सबसे कम मिलनसार पाए गए.

STYवायरल हुआ यूक्रेन की यूलिया का वीडियोवायरल हुआ यूक्रेन की यूलिया का वीडियोसरकार विरोधी प्रदर्शनकारी यूट्यूब का इस्तेमाल करके अपने वीडियो दुनिया तक पहुँचा रहे हैं. यूक्रेन की एक प्रदर्शनकारी के वीडियो को यूट्यूब पर 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. क्या ख़ास है उसमें?2014-02-21T16:41:52+05:302014-02-21T17:32:03+05:30PUBLISHEDhitopcat2

डॉक्टर एंड्रूय प्रज़ाइबाइल्स्की कहते हैं कि इसके पीछे और भी कई कारण हो सकते हैं.

उन्होंने बीबीसी को बताया, "शोध के माहौल में दो अलग-अलग विचार अलग अलग छोरों पर खड़े दिखाई देते हैं. एक वे लोग हैं जो मानते हैं कि वीडियो गेम से बड़े फायदे हैं और दूसरी ओर कुछ लोग इसे हिंसा से जोड़ते हैं. यह शोध उन्हें एक नया नजरिया दे सकता है."

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>