तेल अवीव में चलेंगी आसमानी कारें

स्काई ट्रैन

इमेज स्रोत, SKYTRAN

    • Author, जेन वैकफ़ील्ड
    • पदनाम, तकनीकी संवाददाता

तेल अवीव के इसराइल एरोस्पेस इंडस्ट्री कैंपस में ज़मीन से 500 मीटर की ऊंचाई पर स्काई कार चलाने की तैयारी चल रही है. यह 2015 के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा.

स्काई कार बनाने वाली कंपनी स्काई ट्रेन के मुताबिक़ तेल इसके लिए एक नेटवर्क बनाया जा रहा है.

इसमें दो लोगों की सवारी वाले वाहन चलाए जाएंगे. कंपनी का वादा है कि वैकल्पिक यातायात साधन के रूप में यह सड़कों पर लगने वाला जाम कम करेगा.

कंपनी को उम्मीद है कि टेस्ट ट्रैक इस टेक्नॉलॉजी की क्षमता को साबित करेगा.

इसके बाद वह नेटवर्क के व्यावयासिक इस्तेमाल की तरफ़ क़दम बढ़ाएंगे.

टैक्सी की तरह

योजना के मुताबिक़ सवारी अपने मोबाइल फ़ोन से ऑर्डर देकर टैक्सी की तरह इसे बुलवा सकते हैं और वहां तक जा सकते हैं, जहां उनको जाना है.

यह कार 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी, लेकिन व्यावसायिक तौर पर इससे ज़्यादा रफ़्तार की उम्मीद है.

कैलिफ़ोर्निया के नासा रिसर्च पार्क में मौजूद स्काई ट्रेन ने उम्मीद जताई कि सार्वजनिक यातायात के क्षेत्र में यह योजना बड़ा बदलाव ला सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>