माइक्रोसॉफ़्ट के इस फ़ोन में ख़ास क्या है?

इमेज स्रोत, Nokia
- Author, लिओ केलिओन
- पदनाम, टेक्नॉलॉजी डेस्क संपादक
माइक्रोसॉफ़्ट ने नोकिया को खरीदने के बाद अपना पहला फ़ोन, नोकिया एक्स-2, से पर्दा उठा दिया है. यह एक एंड्रॉएड फ़ोन होगा.
गूगल के एंड्रॉएड ऑपरेटिंग सिस्टम को माइक्रोसॉफ़्ट के अपने विंडोज़ फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है.
माइक्रोसॉफ़्ट ने 25 अप्रैल को तकरीबन 7.2 अरब डॉलर में नोकिया के मोबाइल फ़ोन व्यवसाय का अधिग्रहण किया था.
एक्स-2 नोकिया के अधिग्रहण से पूर्व लांच किए गए फ़ोन नोकिया एक्स का ही उन्नत संस्करण है.
फ़ोन की ख़ासियत

इमेज स्रोत, n
माइक्रोसॉफ़्ट के नोकिया एक्स-2 मॉडल में 4.3 इंच (11 सेंटीमीटर) की स्क्रीन होगी और एक जीबी की रैम होगी.
इसमें ताकतवर बैटरी के साथ-साथ सामने वाला कैमरा भी होगा ताकि 'सेल्फ़ी' खींच सकें.
यह मोबाइल फ़ोन जुलाई में बाज़ार में उपलब्ध हो जाएगा. इसकी कीमत करीब 8,000 रुपए तक हो सकती है.
नोकिया एक्स-2 मॉडल के ग्राहक क्लाउड-स्टोरेज सिस्टम, वनड्राइव का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसमें ईमेल सॉफ़्टवेयर आउटलुक भी पहले से उपलब्ध रहेगा.
टेलीकॉम कंसल्टेंसी सीसीएस इनसाइट के बेन वूड ने कहा, "यह मुझे चौंकाने वाला लगता है कि <link type="page"><caption> माइक्रोस़ॉफ़्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/04/140426_microsoft_nokia_deal_sr.shtml" platform="highweb"/></link> एंड्राएड फ़ोन बना रहा है, लेकिन इसमें विंडोज फ़ोन के साथ-साथ पूरी कंपनी को बेहतर बनाने की दृढ़ता नज़र आती है."
माइक्रोसॉफ़्ट के प्रॉडक्ट मार्केटिंग के उप-प्रमुख जस्सी नेवानलिना ने बीबीसी से कहा, " मैं ज़ोर देकर कहना चाहता हूं कि स्मार्टफ़ोन के क्षेत्र में लूमिया का महत्व बना रहेगा और नोकिया एक्स उस दिशा में मील का एक पत्थर है."
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












