गूगल कार चलाना कितना मुश्किल?

गूगल कार

इमेज स्रोत, AFP

गूगल की स्वचालित कार तेज़ी से रफ़्तार पकड़ती है और साइकिल सवारों और पैदल यात्रियों से सड़क पर जूझती है.

सिलिकॉन वैली में भी बग़ैर ड्राइवर की गूगल कार को जितनी तवोज्जो मिलती है उसे देखकर उन लोगों को भी जलन हो सकती है जो फ़रारी चलाते हैं.

इस कार में सफ़र करने के अनुभव को सुधारने के लिए टेस्ट ड्राइवर अहम हैं ताकि ये महसूस किया जा सके कि यात्रा कैसी थी.

गूगल कार के टेस्ट ड्राइवर लोरेन कहते हैं, "बहुत से लोग सोचते हैं कि हमारा काम बड़ा अच्छा है और वाकई में ऐसा है! इतिहास बनने की कगार पर है और इसका हिस्सा बनना शानदार है."

टेस्ट ड्राइवर कार के सॉफ़्टवेयर में आ रही मुश्किलों को आसान करने का भी काम करते हैं, वो कार में बैठे-बैठे ही एक लैपटॉप पर ड्राइविंग के अनुभव को दर्ज करते हैं.

'अच्छी समझ की तलाश'

गूगल के प्रमुख टेस्ट ड्राइवर ब्रायन टोरसेलिनी उन लोगों को सलाह देते हैं जो इस कार के ड्राइवर का काम करना चाहते हैं.

टोरसेलिनी कहते हैं, "हम ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो अच्छी समझ वाले हों."

ये चीज़ एक बार के छोटे से साक्षात्कार में तय करनी मुश्किल होती है इसलिए ड्राइवरों की भर्ती कई चरणों में होती है और उनका एक ड्राइविंग इंटरव्यू भी होता है.

ये प्रक्रिया लंबी है लेकिन जैसा कि गूगल ने ऐलान किया है ठीक उसी तरह गूगल कारों का बेड़ा भी बढ़ता है तो उन्हें कहीं ज़्यादा टेस्ट ड्राइवरों की ज़रूरत होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>