कैसा लगेगा गूगल कार में बैठ कर घूमना?

इमेज स्रोत, PA
- Author, जैक स्टुअर्ट
- पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस रेडियो, लॉस एंजेलिस
बीबीसी टीम को गूगल की महत्वाकांक्षी बिना ड्राइवर की कार परियोजना के शुरुआती मॉडल को देखने का मौका मिला.
ड्राइवर के बिना चलती हुई इस कार को देखने का अनुभव काफ़ी दिलचस्प था. गूगल ने दूसरी कंपनियों पर भरोसा करने के बजाय ख़ुद ही इस कार को बनाने का फ़ैसला किया है.
गूगल की ये कार देखने में कार्टून की तरह लगती है. इसमें फुटपाथ पर चलने वालों के लिए ऐसे फ़ीचर होंगे जिनकी मदद से टक्कर होने पर उन्हें ज़्यादा नुकसान न पहुंचे.
कंपनी का दावा है कि अगर कार को बिना ड्राइवर के ही चलना है तो तो उन्हें परंपरागत कारों के डिज़ाइन आजमाने की ज़रूरत नहीं है.
हालांकि आख़िर में गूगल चाहता है कि इन कारों पर कोई नियंत्रण न हो लेकिन शुरुआती कारों पर इंसानी नियंत्रण के लिए स्टीयरिंग या पेडल होंगे.
निगरानी
इस कार में मौज़ूद व्यक्ति का कार पर तो कोई नियंत्रण नहीं रहेगा लेकिन फिर भी वह सतर्क रहेगा, सड़क पर देखेगा और स्वचालित उपकरणों की हर गलती पर नज़र रखेगा.
गूगल के टेस्ट ड्राइवर ब्रायन टोरसेलीनी का कहना है कि अगर कार चलाने के दौरान आप बोरियत महसूस करते हैं तो इसका मतलब है कि आप सुरक्षित हैं.
ब्रायन इस कार को चलाने वाले उन लोगों को भी प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं जो ख़ुद इसे ड्राइव नहीं करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












