अपनी तारीफ पर बोली सीरी, ‘अरे! खिंचाई मत करो’

- Author, तुषार बनर्जी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
टेढ़े-मेढ़े, चाहे जैसे भी सवाल आप ‘सीरी’ से पूछ लें, वो कोई न कोई जवाब ढूंढ ही लेती है. ये भी हो सकता है कि आपके सवाल ख़त्म हो जाएं, लेकिन सीरी अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ में आपके सवालों का जवाब देते नहीं थकेगी.
सीरी, आइफ़ोन में मौजूद एक वर्चुअल असिसटेंट है जो यूज़र्स के वॉयस निर्देषों को समझकर अपना जवाब देती है. प्रोग्रामर्स ने इसे इतनी बारीकी से तैयार किया है कि इसके जवाब बिल्कुल एक समझदार व्यक्ति जैसे होते हैं.
मैने सीरी से कई उल्टे सीधे सवाल पूछे, ये भी पूछा कि मेरे ट्विटर फ़ीड पर सबसे नए ट्वीट क्या है. अगले ही सेकेंड मेरे स्क्रीन पर सारे नए ट्वीट्स लिस्ट के तौर पर हाज़िर मिले. दिल्ली में ‘सुशी’ परोसने वाले जापानी रेस्त्रां से लेकर बग़ल के एटीएम तक, सीरी ने सबका पता बताया, लेकिन अंग्रेज़ी में.
जवाबों से संतुष्ट होकर मैंने सीरी से कहा, “तुम बहुत चालाक हो” तो सीरी ने इसका जवाब कुछ ऐसे दिया.... “अरे! खिंचाई मत करो”.
पर सीरी मोबाइल पर बातें करने वाली अकेली असिसटेंट नहीं है.
गूगल ने भी एंड्रॉएड के लिए ‘गूगल नाऊ’ बनाया जो अन्य गूगल ऐप्स के साथ मिलकर आपका रूटीन तय कर सकता है, नोट्स ले सकता है और घर का रास्ता भूल जाए, तो पता भी बता देता है.

गूगल नाऊ को कोई सवाल गुगली जैसा लगता है तो तुरंत गूगल सर्च खोल कर मदद की पूरी कोशिश करता है.
विंडोज़ का अपना 'सीरी'
लेकिन ये तो हुई आइफ़ोन और एंड्रॉएड फ़ोनवालों के मतलब की बात, लेकिन वो लोग क्या करें जो विंडोज़ फ़ोन यूज़ करते हैं?
चिंता मत कीजिए, ख़बरों की मानें तो विंडोज़ भी बहुत जल्दी अपने प्लेटफ़ॉर्म पर चलने वाला वर्चुअल असिसटेंट विंडो 8.1 अपडेट के साथ जारी करने वाला है.

नाम है 'कॉरटाना' (Cortana).
हो सकता है कि ये अगले ही महीने आपके सामने आ भी जाए. मोबाइल उत्पादन क्षेत्र के जानकार मानते हैं कि कॉरटाना के कुछ फ़ीचर्स सीरी की तरह हो सकते हैं, जैसे कि वो यूज़र को नाम से पुकारेगी और ऑडियो और टेक्स्ट में जवाब देगी.
दिखने में ये एक सर्किल की तरह होगी जिसके पीछे किसी तरह का एनिमेशन होगा. बस कीजिए कुछ दिन और इंतज़ार और रखिए अपने सवालों को संभालकर.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












