'पर्यावरण में बदलाव से मर रहे हैं पेंगुइन के बच्चे'

इमेज स्रोत, dee boersma
- Author, मैट मैग्राथ
- पदनाम, पर्यावरण संवाददाता, बीबीसी न्यूज़
एक नए शोध के अनुसार पर्यावरण में आए बदलाव के कारण अर्जेंटीना में पेंगुइन के बच्चों की मौत हो रही है.
इस शोध के अनुसार तूफ़ान के साथ होने वाली बारिश और तेज़ गर्मी के कारण बड़ी संख्या में पेंगुइन के बच्चों की मौत हो रही है.
27 सालों के दौरान हुए इस शोध में एरिड पुंटा टॉम्बो के प्रायद्वीप में मैज़ीलानिक <link type="page"><caption> पेंगुइन की</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/07/130717_penguins_london_gallery_pk.shtml" platform="highweb"/></link> विश्व की सबसे बड़ी कॉलोनी पर पर्यावरणीय बदलाव के असर का अध्यन किया गया है.
यह शोध <link type="page"><caption> प्लोस वन पत्रिका</caption><url href="http://www.plosone.org/article/info%3Adoi%2F10.1371%2Fjournal.pone.0085602" platform="highweb"/></link> में प्रकाशित हुआ है.
इस प्रायद्वीप में हर साल दो लाख से अधिक पेंगुइन के जोड़े अपना घरौंदा बनाते हैं.
'बुरा असर'

इमेज स्रोत, dee boeesma
वे वहाँ अपने अंडे देने के लिए सितंबर से फरवरी तक मरुस्थल जैसी परिस्थितियों में रहते हैं.
मौसम में हो रहे इस बदलाव का सबसे बुरा असर नवजात <link type="page"><caption> पेंगुइनों पर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2010/07/100721_penguin_gallery_skj.shtml" platform="highweb"/></link> पड़ता है. यह इतने छोटे भी नहीं होते कि इनके अभिभावक इन्हें बैठकर ढँक सकें और इतने बड़े भी नहीं होते कि इनके पंख इन्हें बारिश से बचा सकें.
इसके कारण वे ख़ासतौर पर तूफ़ान के साथ होने वाली बारिश में असहाय हो जाते हैं.
वे अधिक गर्मी भी नहीं झेल पाते हैं क्योंकि वे बड़े <link type="page"><caption> पेंगुइनों की</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130307_penguin_world_gallery_vd.shtml" platform="highweb"/></link> तरह पानी में खुद को ठंडा नहीं रख सकते हैं.
इस शोध के अनुसार औसतन हर साल पेंगुइन के लगभग 40 प्रतिशत बच्चे भूख की वजह और सात प्रतिशत पर्यावरण में बदलाव के कारण मर रहे हैं.
'लंबी अवधि का पहला शोध'

इमेज स्रोत, dee boersma
यह शोध करने वाले वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डी बोएरेस्मा ने कहा,"यह पेंगुइन के बच्चों के जीवन उनके प्रजनन की सफलता के बारे में इतनी लंबी अवधि का पहला शोध है."
वह कहते हैं, "साल 1983 से 2010 के बीच पेंगुइन के प्रजनन की जगह दिसंबर के पहले दो हफ़्तों में आने वाले तूफानों की संख्या बढ़ गई है. इस दौरान पेंगुइन के बच्चों की उम्र 25 दिन से कम होती है."
उन्होंने बताया, "बारिश के कारण पेंगुइन के घोंसलों में पानी भर जाता है और पेंगुइन के बच्चों के लिए यह अनुकूल स्थिति नहीं होती है."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












