लंदन की गर्मी से उबल रहे हैं पेंगुइन

लंदन में पिछले पांच दिनों से तापमान 30 डिग्री के पार जा पहुंचा है. इससे वहां लू जैसी स्थिति देखने को मिल रही है और इसका असर समुद्री जीवों पर भी पड़ा है.

पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, लंदन में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है. पिछले पांच दिनों से लंदन में तापमान 30 डिग्री से ज़्यादा रहा है. ऐसे में इंसानों के साथ पेंगुइन जैसे समुद्री जीव को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. लंदन के जेडएसएल चिड़ियाघर के ये पेंगुइन गर्मी से बेचैनी महसूस कर रहे हैं. (तस्वीरें गेटी इमेजेज और पीए वायर की हैं)
पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, जेडएसएल चिड़ियाघर में आजकल पेंगुइन पानी से बाहर कम ही निकल रहे हैं. वैसे इस चिड़ियाघर में एक टेरेस रेस्टोरेंट खोला गया है. जिसे 19 जुलाई, 2013 को आम लोगों के लिए पहली बार खोला जाएगा. मतलब टैरेस पर खाना खाते हुए आप पेंगुइनों की अठखेलियां बखूबी देख सकते हैं.
पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, कहते हैं कि समुद्र के अंदर की बड़ी मछली छोटी मछलियों को खा जाती है. पेंगुइन का आहार भी छोटी मछलियां ही होता हैं. लंदन चिड़ियाघर के एक्जीक्यूटिव शेफ़ गैरी डेवेरेक्स तस्वीर में आपको पेंगुइन को केपेलिन मछली खिलाते नज़र आ रहे हैं.
पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, पानी के अंदर पेंगुइन किस तरह से नज़र आते हैं, अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो इस तस्वीर को ध्यान से देखिए. दरअसल यह पेंगुइन गर्मी से बेहाल होने की स्थिति में यहां पानी के अंदर आराम महसूस करता हुआ नज़र आ रहा है.
पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, वैसे हम आपको ये बता दें कि लंदन का जेडएसएल चिड़ियाघर रीजेंट्स पार्क में स्थित है और अपने पेंगुइनों के लिए ख़ासा मशहूर है.
पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, ऐसा नहीं कि पेंगुइन आपस में धींगा मस्ती नहीं करते. पानी के अंदर पेंगुइन आपस में खूब मस्ती भी करते हैं.
पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, कई बार पेंगुइनों में आपस में होड़ भी लगती है कौन आगे निकलता है. इस तस्वीर में आपको यही होड़ दिखाई दे रही है.
पेंगुइन, लंदन चिड़ियाघर
इमेज कैप्शन, लंदन में गर्मी बहुत ज़्यादा भले हो लेकिन पेंगुइन थोड़े समय के लिए बाहर जरूर निकलते हैं और इन्हें देखने के लिए चिड़ियाघर में भीड़ भी कम नहीं होती है.