संगीत से मिल सकता है 'कैंसर मरीजों को लाभ'

एक ताज़ा शोध के अनुसार कैंसर का इलाज करा रहे किशोरों और युवाओं को 'म्यूज़िक थेरेपी' से लाभ मिल सकता है.
यह शोध कैंसर जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
11 से 24 साल के बीच की उम्र वाले किशोरों और नौजवानों के एक समूह ने तीन हफ़्तों में एक म्यूज़िक वीडियो बनाया. अमरीकी शोधकर्ताओं ने इस दौरान इस समूह के अनुभवों का अध्ययन किया.
शोधकर्ताओं ने पाया कि इस दौरान मरीज़ों की प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि हुई और उनके परिवार एवं दोस्तों के साथ उनका संबंध भी बेहतर हुआ.
<link type="page"><caption> पढ़ें- कैंसर ख़त्म करने वाली 'स्टिकी बॉल'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/01/140107_sticky_balls_to_stop_cancer_rd.shtml" platform="highweb"/></link>
समूह के सभी मरीज़ हाई-रिस्क स्टेम-सेल ट्रांसप्लांट चिकित्सा करा रहे थे.
म्यूज़िक वीडियो बनाने के लिए इन युवाओं को गीत लिखने, संगीत रचने और अपनी कहानी बनाने के लिए वीडियो इमेज इकट्ठा करने के लिए कहा गया.
संबंधों में लाभ

इमेज स्रोत, Reuters
एक म्यूज़िक थेरैपिस्ट ने इस समूह की मदद की. थेरैपिस्ट ने समूह के लोगों को महत्वपूर्ण चीज़ों को पहचानने में मदद की. उन्होंने समूह के लोगों को अपने विचारों को सामने रखने में भी सहायता की.
इस समूह ने जब वीडियो बना लिया तो उसे 'प्रीमियरों' के ज़रिए अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ साझा किया.
इस 'म्यूज़िक थेरेपी' के सेशन के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि जिस समूह ने म्यूज़िक वीडियो बनाया था वह प्रतिरोध क्षमता एवं इलाज का सामना करने के मामले में दूसरे समूह से बेहतर रहा, जिसने ऐसी चिकित्सा नहीं ली.
<link type="page"><caption> पढ़ें- विकासशील देशों की जीवनशैली से बढ़े कैंसर मरीज़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/12/131213_cancer_cases_reach_sks.shtml" platform="highweb"/></link>
इस म्यूज़िक थेरेपी के 100 दिन बाद भी समूह ने शोधकर्ताओं से कहा कि वे अपने परिवार के साथ बेहतर संवाद कर पा रहे हैं और अपने मित्रों से ज़्यादा बेहतर तरीके से जुड़े हुए हैं.
शोधकर्ताओं के अनुसार 'म्यूज़िक थेरेपी' उन कई उपायों में एक है, जिनसे किशोरों और वयस्कों को कैंसर के इलाज का सामना करने में मदद मिलती है.
इस शोध से जुड़े प्रमुख शोधकर्ता इंडियाना स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के डॉक्टर जॉन हासे कहते हैं, "बचाव के इन उपायों से किशोरों और वयस्कों को बीमारी के इलाज का सामना करने में मदद मिलती है, उनमें आशा का संचार होता है और कैंसर के बावजूद जीवन का एक अर्थ प्राप्त होता है."
क्या संगीत में ख़ास

डॉक्टर हासे कहते हैं, "किशोर और युवा लोग जिनमें प्रतिरोध क्षमता थी उनमें अपनी बीमारी से ऊपर उठ सकने की क्षमता भी थी. उन्हें अपने कैंसर का सामना करने का भरोसा और कौशल हासिल हुआ. इन लोगों में दूसरों से जुड़ने और मदद करने की इच्छा का भी विकास हुआ."
शोधकर्ताओं ने जब इन मरीजों के अभिभावकों से बात की तो उन्हें पता चला कि इस वीडियो से अभिभावकों को भी कैंसर को लेकर अपने बच्चों के अनुभवों के बारे में एक लाभदायक अंतरदृष्टि मिली.
इस शोध में काम करने वाले म्यूज़िक थिरैपिस्ट शेरी रॉब समझाती हैं कि संगीत आख़िर क्यों युवाओं को प्रेरित करने में विशेष तौर पर लाभदायक है.
<link type="page"><caption> पढ़ें- कैंसर पीड़ित महिला दे रही है पीड़ितों को ब्यूटी टिप्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/10/131017_cancer_patient_beautytips_ss.shtml" platform="highweb"/></link>
वह कहती हैं, "जब बाकी सब कुछ अनिश्चित हो ऐसे में उनके जाने-पहचाने गाने उनके लिए अर्थवान साबित होते हैं. वे इन गानों से जुड़ाव महसूस करते हैं."
<link type="page"><caption> कैंसर रिसर्च यूके</caption><url href="http://www.cancerresearchuk.org/cancer-help/about-cancer/treatment/complementary-alternative/therapies/music-therapy#child" platform="highweb"/></link> के अनुसार म्यूज़िक थेरेपी कैंसर से पीड़ित लोगों का तनाव कम हो सकता है और उनके जीवन की गुणवत्ता बढ़ सकती है.
इसकी मदद से कैंसर के कुछ लक्षणों और इलाज के चलते होने वाले प्रभावों में भी कमी आ सकती है लेकिन इससे कैंसर या किसी भी तरह की बीमारी का निदान नहीं संभव है.
कैंसर से पीड़ित बच्चों पर संगीत के प्रभाव को लेकर इससे पहले हुए कुछ अध्ययनों में पता चला था कि इससे भय और तनाव को कम किया जा सकता है. इससे पारिवारिक संबंधों को भी बेहतर बनाया जा सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












