फ़ेसबुक पर अपडेट करने में हो रही हैं मुश्किलें

दुनिया भर में फ़ेसबुक के कई यूज़र्स पिछले कुछ घंटों से अपने पन्ने पर स्टेटस अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये समस्या एकसाथ कई देशों में सामने आई है.
हालांकि कुछ लोग हैं जिनके पोस्ट फेसबुक पर दिखाई दे रहे हैं.
फेसबुक पर हुई इस ख़राबी के चलते यूज़र्स स्टेटस अपडेट करने, टिप्पणियां करने, पोस्ट लाइक करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
स्टेटस अपडेट करने पर एक संदेश दिखाई देता है, ''आपका स्टेटस फिलहाल पोस्ट नहीं हो सकता, कुछ देर बाद कोशिश करें.''
फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर दिक्कतें इससे पहले भी आ चुकी हैं लेकिन ये पहली बार है कि दुनिया भर में इतने बड़े पैमाने पर लोग प्रभावित हुए हों.
मैशेबल, हफिंगटन पोस्ट और वॉल स्ट्रीट जर्नल जैसे कई अखबारों ने इसके बारे में ख़बरें जारी की हैं.
इस बीच टि्वटर पर कई लोगों ने फेसबुक में आई ख़राबी को लेकर ट्वी़ट किया है.
कई लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि 'फेसबुक में आई ख़राबी से या तो लोगों के पास काम करने का समय बढ़ जाएगा या फिर लोग हर घड़ी ये देखने में व्यस्त हो गाएंगे कि फेसबुक काम कर रहा है या नहीं.'
फेसबुक ने फिलहाल इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.












