इस पन्ने पर खुद को ढूंढते रह जाओगे

- Author, पारुल अग्रवाल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
क्या आपने कभी सोचा है कि फ़ेसबुक के एक अरब से ज़्यादा प्रोफ़ाइल यूज़र्स में आपका नंबर कौन सा है? क्या फ़ेसबुक के 1.2 अरब लोगों में आप ख़ुद को ढूंढ सकते हैं. फ़्लोरिडा की रहने वाली नटालिया रोजास ने फ़ेसबुक के सभी यूज़र्स की प्रोफ़ाइल तस्वीरों को <link type="page"><caption> एक वेबसाइट </caption><url href="http://app.thefacesoffacebook.com/" platform="highweb"/></link>पर संजोया है.
<link type="page"><caption> तस्वीर में खुद को खोजने के लिए क्लिक करें</caption><url href="http://app.thefacesoffacebook.com/" platform="highweb"/></link>
देखने में यह वेबपेज ऊपर लगी इस तस्वीर जैसा है. वेबपन्ने पर मौजूद तस्वीर को ज़ूम करने यानी उसे बड़ा करने पर हर शख़्स अपने प्रोफाइल तक पहुंच सकता है. इन सभी प्रोफ़ाइल तस्वीरों को यूज़र के फ़ेसबुक से जुड़ने की संख्या के क्रम में पन्ने पर जोड़ा गया है.
<link type="page"><caption> इस प्रोजेक्ट</caption><url href="http://app.thefacesoffacebook.com/" platform="highweb"/></link> को शुरू करने वाली नटालिया रोजास एक तकनीक विशेषज्ञ हैं और इस तरह के प्रयोग पहले भी करती रही हैं.
'219 अरब तस्वीरें'
फ़ेसबुक के यूर्ज़स की संख्या पिछले साल अक्टूबर में एक अरब पार कर चुकी है. कंपनी के मुताबिक इन एक अरब यूज़र्स ने कुल 219 अरब तस्वीरें वेबसाइट पर डाली हैं और 1.13 ट्रिलियन लाइक किए हैं.
इन यूज़र्स की जानकारियों के इस्तेमाल को लेकर भी कई तरह के विवाद पैदा होते रहे हैं. फ़र्ज़ी यूज़र्स को लेकर जताई गई चिंताओं ने भी फ़ेसबुक की छवि को नुकसान पहुँचाया है.
फ़ेसबुक को 2004 में लॉन्च किया गया था. अपना आधार और बढ़ाने के लिए अब कंपनी की नज़र विकासशील देशों पर है.
हालांकि फ़ेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी है, लेकिन रूस और चीन जैसे देशों में स्थानीय प्रतिस्पर्धी हैं जो फ़ेसबुक से आगे हैं.
पिछले महीने ज़करबर्ग मॉस्को गए थे, जहाँ वे पहली बार टीवी चैट शो में नज़र आए और रूसी प्रधानमंत्री से बात भी की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












