डिजिटल इंडियंस: क्या है इस शृंखला में ख़ास?

इमेज स्रोत, Sumit Kumar
- Author, रमा शर्मा
- पदनाम, डिजिटल एडिटर, बीबीसी दिल्ली
अगले कुछ हफ़्तों तक बीबीसी आपको डिजिटल इंडिया की रोमांचक सैर कराने जा रहा है.
हम आपके लिए मंगलवार से ला रहे हैं विशेष शृंखला डिजिटल इंडियंस. इस सिरीज़ में हम आपकी मुलाक़ात करवाएंगे टेक्नॉलॉजी की दुनिया में कुछ नया और अलग कर रहे पाँच लोगों से, जिनका भारत के साथ अनोखा रिश्ता है.
ये कहानी है एक उस उद्यमी की, जिसने निजी क्षेत्र में सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने के बाद सरकारी प्रोजेक्ट को अंजाम तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया है, अमरीका में जन्मे उस भारतीय की कहानी जो किसानों के साथ काम करने अपने माँ-बाप की जन्मभूमि वापस लौटा है और एक व्यापारी की उस लड़की की जो अपना देश छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट में पहली महिला इंजीनियर बनी.
मंगलवार को हम आपको बताएंगे डिजिटल इंडिया के इस विकास की कहानी और साथ ही आपके सामने लाएंगे इस सिरीज़ का और ब्यौरा.
वैसे यह श्रंखला इस मायने में कुछ अलग है कि हम आपका परिचय न सिर्फ़ इन चेहरों से करवाएंगे बल्कि इस बार हम आपकी बात भी सुनना चाहते हैं.
हो सकता है कि आप नियमित रूप से वेब से जुड़े कुछ उद्यमियों, इंजीनियरों, ब्लॉगरों या डिजिटल माध्यम के अन्य विशेषज्ञों से सोशल नेटवर्किंग के ज़रिए जुड़े हों. अगर ऐसा है, तो हम जानना चाहेंगे कि वे कौन लोग हैं?
हम इस सिरीज़ के दौरान कुछ गूगल हैंगआउट भी करने वाले हैं. गूगल हैंगआउट एक ज़रिया है वेब पर कई लोगों से एक-साथ जुड़कर वीडियो चैट करने का. हमारी कोशिश होगी कि आपने जो नाम सुझाए हैं उनमें से कुछ को उन हैंगआउट में शामिल किया जाए. इसके अलावा आपके सुझावों पर आधारित ट्विटर, फ़ेसबुक और गूगल प्लस सर्कल के 'डिजिटल इंडियंस' की सूचियां भी हम बनाएंगे.
और चलते-चलते ये भी बताती चलूं कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हमारी इस सिरीज़ का हैशटैग #BBCDI होगा. यानी आप इस हैशटैग के ज़रिए इस सिरीज़ से जुड़ी हर जानकारी पा सकेंगे और इस पूरी चर्चा में शामिल भी हो पाएंगे.
तो बस इस सिरीज़ में हिस्सेदारी के लिए हो जाइए तैयार. मिलते हैं आपसे डिजिटल इंडियंस की और जानकारी के साथ मंगलवार को.
(रमा शर्मा, दिल्ली में बीबीसी की डिजिटल एडिटर हैं और डिजिटल इंडियंस शृंखला की प्रोजेक्ट एडिटर भी. आप उनसे ट्विटर पर जुड़ सकते हैं @ramaamultimedia पर)
बताइए कौन है वो डिजिटल इंडियंस जो आपके अनुसार दिशा दे रहे हैं भारत के भविष्य को? अपने विचार और अनुभव हमसे साझा करने के लिए नीचे दिए गए कमेंट्स बॉक्स का प्रयोग कीजिए.












