आईफ़ोन-आईपैड पर सर्जरी!

ये ऐप मेडिकल छात्रों को आईफोन और आईपैड पर सर्जरी करने का मौका देता है.
इमेज कैप्शन, ये ऐप मेडिकल छात्रों को आईफोन और आईपैड पर सर्जरी करने का मौका देता है.

डॉक्टर बनने का सपना हममें से कई लोगों ने देखा होगा, लेकिन डॉक्टरी की पढ़ाई कभी आसान नहीं रही. ऐसे में तकनीक के सहारे सर्जरी के गुर अगर हम खेल-खेल में सीख जाएं तो कैसा रहेगा.

ब्रिटेन में बसे भारतीय मूल के दो डॉक्टरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ ऐसा ही किया है, उन्होंने बनाया एक ऐसा ऐप जो मेडिकल के छात्रों को आईफोन और आईपैड पर सर्जरी करने का मौका देता है. ये ऐप इतना लोकप्रिय रहा है कि छह महीने के भीतर 80,000 लोगों ने इसे डाउनलोड किया है.

बीबीसी हिंदी के टीवी कार्यक्रम ग्लोबल इंडिया में देखिए बीबीसी संवाददाता पारुल अग्रवाल की रिपोर्ट कि आईफ़ोन, आईपैड पर कैसे हो रही है सर्जरी.

ग्लोबल इंडिया

ग्लोबल इंडिया हर शुक्रवार ईटीवी नेटवर्क के चैनलों पर प्रसारित किया जाता है. प्रसारण समय हैं:

शुक्रवार – शाम छह बजे – ईटीवी राजस्थान, ईटीवी उर्दू

शुक्रवार – रात आठ बजे – ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़

शनिवार – पुन: प्रसारण – रात आठ बजे –ईटीवी उर्दू

शनिवार – पुन: प्रसारण – रात साढ़े नौ बजे– ईटीवी के सभी हिंदी चैनल

रविवार – पुन: प्रसारण – सुबह 11.00 बजे – ईटीवी के सभी हिंदी चैनल

रविवार – पुन: प्रसारण – दोपहर 1 बजे – ईटीवी उर्दू