सैमसंग एस4: वो पांच जादुई खूबियां

सैमसंग ने गुरुवार को जब गैलेक्सी एस4 को पेश किया तो कंपनी ने कहा कि ये ‘ये फ़ोन शानदार नए फ़ीचर्स से लैस है.’
एस4 फोन स्क्रीन के उपर घूमती हुई उंगलियों को पहचान सकता है. आपको पेज उपर या नीचे करने के लिए फोन के छूने की ज़रुरत नहीं है. बस आप स्क्रीन के ऊपर हवा में उंगलियां घुमाइए. इससे आप गानों सुनते वक्त गानों को भी इशारों से बदल पाएंगे.
ये फोन आपकी निगाहों पर नज़र रखता है. अगर आप कोई वीडियो देखने को दौरान मोबाइल से दूर देखने लगेंगे तो वीडियो अपने आप रुक जाएगा और जब आप वीडियो को दोबारा देखेंगे तो ये चलने लगेगा.
फोन को उपर उठाईए या नीचे झूकाईए, इतने इशारे भर से आप फोन पर खुले हुए वेबपेज़ को उपर नीचे हो सकेंगे.
इस फोन में पांच इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन लगा है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 440 पिक्सल प्रति इंच है
आप फोन के इंटरफेस को दो हिस्सों में बांट सकते हैं. यानी आप अपने ऑफिस और अपनी निजी जानकारियों को बिलकुल अलग रख सकते हैं जिससे उनकी सुरक्षा बेहतर हो सकेगी.
लेकिन दुनिया भर को अपने गैलेक्सी एस 4 की ओर आकर्षित करने वाले सैमसंग के इस फ़ोन को तकनीक के जानकार कैसे आंकते हैं.
ल्यूक जॉनसन, ट्रस्टेड रिव्यूज़

गैलेक्सी एस 4 एकदम अलग और स्मार्टफ़ोन बाज़ार को बदल देने वाला फ़ोन नहीं है, जैसा कि कुछ लोग उम्मीद कर रहे थे. हां शुरुआती तौर पर ये ज़रुर कहा जा सकता है कि एंड्रॉयड फ़ोन बाज़ार में ये फ़ोन अपना दबदबा ज़रूर बनाएगा.
ये बात तय है कि ये फ़ोन आई फ़ोन 5 और एचटीसी वन को सीधे टक्कर देने का माद्दा रखता है. गैलेक्सी एस 4 को इसकी प्रभावित करने वाली और उपभोक्ता को बांधे रखने वाली खूबियों का फायदा इसे ज़रुर मिलेगा. फ़ोन के हार्डवेयर में हुआ सुधार इस फ़ोन को प्रभावशाली फ़ोन बनाता है.
मैट वार्मेन डेली, टेलीग्राफ

एस4 खूबियों से भरा फ़ोन है. इसका स्क्रीन शानदार है जिसमें इतने पिक्सल हैं जितने इंसानी आंख देख पाने में सक्षम नहीं है. ‘एयर व्यू’ की मदद से इस फ़ोन को इस्तेमाल करने वाला बिना स्क्रीन को छुए सिर्फ हाथ हिला कर इस फ़ोन को कंट्रोल कर सकता है. यानि आप स्क्रीन के सामने हाथ हिलाने भर से आगे या पीछे जा सकते हैं.
अपनी रसोई के बारे में सोचिए, जब आप रसोई में हो और आपके दोनों हाथों में सामान हो तो भी आप इस फ़ोन का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ये फ़ोन क्रांति नहीं है लेकिन गैलेक्सी स्मार्टफ़ोन की बेहतरी का अगला कदम ज़रुर है. ये फ़ोन इंटरनेट ब्राउजिंग का शानदार अनुभव देगा.
जॉर्डन क्रुक, टेक क्रंच

सैमसंग, गैलेक्सी एस 3 की मदद से सफलता की लहर पर सवार है. जैसा कि मैने देखा है एस 4 एस 3 का गुणवान वारिस है. इसमें शानदार फ़ीचर्स हैं.
हालांकि ये शर्मनाक है कि कंपनी ने फ़ोन को पेश करते वक्त ना कीमत बताई है ना ही ये कि बाज़ार में ये फ़ोन कब पहुंचेगा. फिलहाल सैमसंग बिक्री और इनोवेशन के मामले में वैश्विक मार्गदर्शक है. सैमसंग जो चाहे वो कर सकता है.
रिक हेंडर्सन, पॉकेट लिंट यूके

बाकी सब वजहों को छोड़ दे तो सैमसंग गैलेक्सी एस4 को अगर कोई खरीदेगा तो वो इसको शानदार डिस्पले की वजह से ही खरीदेगा. इसका स्क्रीन एमोलेड डिसप्ले है और शानदार स्पीड. इस फ़ोन की पिक्सेल डेंसिटी 440 पिक्सल प्रति इंच है जो कि सोनी एक्सपीरिया के बराबर का है. ये एस3 से काफी बेहतर है.
डेविड पियर्स, दी वर्ज

सैमसंग लगातार स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आगे रहा है और यहां भी सैमसंग बाकी से आगे नज़र आता है. एस4 को बहुत तेज़ काम करने के लिए बनाया गया है या ये कहें कि उड़ने के लिए बनाया गया है. बाज़ार के हिसाब से इसमें या तो क्वॉलकॉम स्नैप ड्रैगन एस4 प्रो प्रोसेसर या सैमसंग का एक्सयोन्स5 प्रोसेसर लगा होगा. हर एस4 फ़ोन में 2जीबी का रैम है और 2600 एमएएच की बड़ी बैट्री है. इस फ़ोन में 16जीबी,32जीबी और64 जीबी के स्टोरेज स्पेस का विकल्प होगा.(एस डी कार्ड का विकल्प भी होगा अगर आप उसे और बढ़ाना चाहें तो.)
इसका 5 इंच का डिसप्ले भी शानदार है. इस फ़ोन को इतना पतला कर दिया गया है कि अब ये और हल्का महसूस होता है.
रोजर चेंग, सीनेट

एंड्रॉयड और सैमसंग के चाहने वाले इस गैलेक्सी एस4 को हासिल करने के लिए जुट जाएंगे. इस फ़ोन के अलावा एक ही फ़ोन है जिसकी इतनी अच्छी पकड़ है और वो है आई फ़ोन. यदि आईफ़ोन5 में कुछ हल्के सुधार कर भी दिए जाएं तो भी आईफ़ोन 5एस के मुकाबले इस फ़ोन की मांग ज्यादा होगी.
इस फ़ोन को देखकर तो यही महसूस होता है. सैमसंग हालांकि उस स्तर तक नहीं पहुंचा है कि चाहनेवाले लाइन लगाकर इस फ़ोन का इंतज़ार करें.
हालांकि सैमसंग को पसंद करने वालों की संख्या बढ़ रही है भले ही वो आईफ़ोन के फैन्स के मुकाबले कम हो.
फिलहाल तो सैमसंग गैलेक्सी एस 4 ऐसे मुकाम पर है जहां वो चाहकर भी नहीं रुक सकते.
.












