सैमसंग के फ़ोनों की बिक्री पर रोक से इनकार

एप्पल और सैमसंग के बीच लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही है.
इमेज कैप्शन, एप्पल और सैमसंग के बीच लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही है.

अमरीकी अदालत ने ऐपल की उस अर्जी को नकार दिया है जिसमें उन्होंने सैमसंग के स्मार्ट फोन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी.

इसी साल अमरीका की एक अदालत ने फैसला सुनाया था कि सैमसंग ने ऐपल के पेटेंट का उल्लंघन किया है और सैमसंग को एक अरब डॉलर का जुर्माना भी लगाया था. जिसे दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने चुनौती दे रखी है.

इसी फैसले के आधार पर ऐपल ने सैमसंग के स्मार्ट फोन की ब्रिकी पर रोक लगाने की मांग की थी.

इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि सैमसंग द्वारा पेटेंट का उल्लंघन किए जाने के कारण ऐपल की अमरीका में होने वाली बिक्री पर कोई असर पड़ा है.

जज लूसी कोह ने कहा,“जिस फोन को लेकर ये बहस हो रही है उसमें बहुत सारे फीचर्स हैं और बहुत कम हिस्सा ही ऐपल पेटेंट के अंतर्गत आता है.”

जज ने कहा “माना कि ऐपल कुछ फीचर्स को अपने फ़ोन तक सीमित रखना चाहता है लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि दूसरे किसी फोन को हमेशा के लिए बाज़ार में आने से रोका जाए.”

एक अरब का हर्जाना जीतने के बाद से ऐपल कई कानूनी मामलों में सैमसंग से हार चुका है.

ऐपल ने अमरीका में सैमसंग के आठ मोबाइल फोनों की बिक्री पर फौरन प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी ऐपल ने सैमसंग के जिन मोबाइल फोनों पर प्रतिबंध की मांग की है, उनमें गैलेक्सी सिरीज़ के एस 4जी, एस2 एटी&टी मॉडल, एस2 स्काईरॉकेट, एस2 टी-मोबाइल, एस2 एपिक 4जी, एस शोकेस, गैलेक्सी प्रिवेल, और ड्रॉयड चार्ज शामिल था.

हालांकि सैमसंग का जाना-माना मोबाइल फोन गैलेक्सी एस-3 इनमें शामिल नहीं था.