You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना: आइसोलेशन में रहे शख़्स से जानिए, कैसा होता है अलग-थलग रहना
- Author, सिन्धुवासिनी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
एक तो कोरोना वायरस का डर ऊपर से अगर आपसे एक कमरे में अलग-थलग रहने को कह दिया जाए तो?
कोरोना यानी एक ऐसी बीमारी जिसकी चर्चा और दहशत हर तरफ़ है.
अख़बारों की सुर्खियों से लेकर टीवी की हेडलाइन्स और रेडियो पर आने वाले विज्ञापन तक कोविड-19 से बचाव और सावधानी के उपाय के उपाय बताए जा रहे हैं.
बचाव के इन्हीं उपायों में से एक है: क्वरंटीन (quarantine)
MedicinNet वेबसाइट के अनुसार मेडिकल साइंस की भाषा में क्वरंटीन का अर्थ है: किसी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए किसी को कुछ वक़्त तक अलग रखा जाना.
चूंकि कोरोना भी एक संक्रामक बीमारी है इसलिए इससे पीड़ित या पीड़तों के संपर्क में आने वालों लोगों को अलग रखा जा रहा है. विदेश से भारत आ रहे लोगों को भी लगभग दो हफ़्तों के लिए अलग रखा जा रहा है.
चीन से लौटे भारतीय की ज़ुबानी...
कुछ परिस्थितियों में लोगों को 'सेल्फ़-आइसोलेशन' ख़ुद से अलग रहने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन अकेले रहना इतना आसान भी नहीं है. बीमारी और संक्रमण का डर अकेले रहने पर और भी ज़्यादा बढ़ने की आशंका रहती है.
लेकिन क्या क्वरंटीन की प्रक्रिया या अलग-थलग रहना इतना मुश्किल है जितना लोगों को लग रहा है?
ये समझने के लिए बीबीसी ने प्रोफ़ेसर आशीष यादव से बात की जो हाल ही में चीन के वुहान से लौटे हैं. वुहान को ही कोरोना संक्रमण का केंद्र बताया जा रहा है.
आशीष वुहान टेक्सटाइल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफ़ेसर के तौर पर काम करते थे. उनकी पत्नी वुहान में रहकर कंप्यूटर साइंस में पीएचडी कर रही थीं.
वुहान से भारत आने के बाद आशीष और नेहा को दिल्ली के छावला में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के 'सेल्फ़ आइसोलेशन सेंटर' में रखा गया था.
आशीष और नेहा छावला के सेंटर में 27 फ़रवरी से 13 मार्च तक क्वरंटाइन में रहे. सेंटर में रह रहे सभी 112 लोग जब कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए तब शनिवार को रवाना किया गया.
क्वरंटीन में ज़िंदगी
27 फ़रवरी को आईटीबीपी के इस सेंटर में 112 लोगों को लाया गया था जिसमें भारत के 76, बांग्लादेश के 23, चीन के छह, म्यांमार और मालदीव के दो-दो, दक्षिण अफ़्रीका, मेडागास्कर और अमरीका के एक-एक नागरिक थे.
प्रेस इंफ़ॉर्मेशन ब्यूरो के अनुसार शिविर में आठ परिवार और पांच बच्चे भी थे.
आशीष बताते हैं कि पांच मंज़िल के इस कैंप में उन्हें और उनकी पत्नी को रहने के लिए एक कमरा दिया गया था. क्वरंटाइन सेंटर में लोगों की दिनचर्या सुबह छह-साढ़े छह बजे के लगभग शुरू हो जाती थी.
सुबह की चाय के बाद आठ बजे के लगभग सभी को नाश्ता दिया जाता था और फिर थोड़ी देर में डॉक्टरों की एक टीम आकर सबका मेडिकल चेकअप करती थी. कोई दिक्कत महसूस होने पर लोगों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया जाता था.
आशीष बताते हैं, "रात में आठ बजे के लगभग हम खाने के लिए एक बड़े से डाइनिंग हॉल में इकट्ठे होते थे. हालांकि वहां पर भी हमें एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाए रखनी होती थी."
पाबंदियां
क्वरंटीन कैंप में रहने वाले लोगों के लिए कुछ सख़्त निर्देश थे और पाबंदियां भी.
आशीष बताते हैं, "हम वहां ज़्यादा किसी से मिल-जुल नहीं सकते थे. किसी भी चीज़ को छूने के बाद तुरंत सैनेटाइज़र से हाथ साफ़ करने को कहा गया था. हम थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते थे और मास्क हटाने का तो सवाल ही नहीं उठता. यहां तक कि हम सोते हुए भी मास्क लगाए रखते थे."
आशीष और उनकी पत्नी नेहा रहते भले एक कमरे में थे लेकिन उनके बिस्तर काफ़ी दूर थे ताकि संक्रमण के ज़रा से ख़तरे को भी टाला जा सके.
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
मानसिक तनाव और डर
आशीष बताते हैं कि वुहान से आने के बाद शुरुआत के कुछ दिनों तक वो और उनकी पत्नी बहुत डरे हुए थे.
वो बताते हैं, "जब तक हमारे कुछ शुरुआती टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई, हमें बहुत डरे हुए थे. सेंटर में भी कुछ लोगों को शेयरिंग बाथरूम और टॉयलेट दिए गए थे, इसलिए और ज़्यादा डर लगता था. कैंप में रहने वाले सभी लोग एक-दूसरे को देखकर यही सोचते रहते थे कि कहीं सामने वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव न आ जाए."
आशीष का कहना है कि उन्हें सबसे ज़्यादा डर वक़्त डाइनिंग हॉल में खाने खाते वक़्त लगता था.
उन्होंने बताया, "हमें कमरे में खाने की इजाज़त नहीं थी इसलिए सभी लोग हॉल में इकट्ठे होते थे. भले वहां सब दूरी बनाकर बैठते लेकिन अगर किसी को ज़रा सी छींक या खांसी आ जाए तो सब घबरा जाते थे."
नींद न आना, घबराहट और चिड़चिड़ापन
आशीष की पत्नी नेहा बताती हैं कि शुरू के कुछ दिनों में उन्हें डर और घबराहट की वजह से नींद भी नहीं आती थी.
वो बताती हैं, "कई बार तो मैं और आशीष सारी रात बातें करते हुए बिताते थे. तनाव इतना था कि किसी से फ़ोन पर भी बात करने का मन नहीं होता था."
आशीष और नेहा बताते हैं कि कैंप में 23 साल का एक युवक भी जिसका ब्लड प्रेशर काफ़ी बढ़ जाता था जिसे काबू में करने के लिए डॉक्टरों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ती थी.
हालांकि कैंप में मनोचिकित्सक और मनोवैज्ञान भी थे जो ज़रूरत पड़ने पर लोगों की काउंसलिंग करते थे.
वक़्त काटना और मुश्किल होता
आशीष ने बताया, "लगभग सभी लोग डरे हुए थे इसलिए घबराहट, तनाव और चिड़चिड़ापन जैसी परेशानियां भी थीं. अच्छी बात ये है कि वहां हमारे लिए सायकाइट्रिस्ट और साइकॉलजिस्ट भी थे. उन्हें बुलाने के लिए हमें सिर्फ़ एक फ़ोन करना होता था और वो आकर हमसे बातें करते थे, हमारी बातें सुनते थे."
आशीष और नेहा कहते हैं कि अगर वो दोनों साथ न होकर अकेले होते तो उनके लिए ये वक़्त काटना और मुश्किल होता है.
हालांकि अब क्वरंटीन की तय अवधि (लगभग 14 दिन) कैंप में बिताने के बाद दोनों उत्तर प्रदेश के एटा में अपने गांव आ गए हैं. घर में भी ऐहतियात के तौर पर उन्हें 10-12 दिन अकेले रहने को कहा गया है.
नेहा ने बताया, "अभी हम अलग कमरों में रह रहे हैं, अलग वॉशरूम और टॉयलट इस्तेमाल कर रहे हैं. हम न बाज़ार जा रहे हैं और न कहीं बाहर. अपने परिवार के लोगों के आस-पास भी हम बहुत कम ही जाते हैं."
आशीष और नेहा से कहा गया है कि किसी भी तरह की परेशानी की स्थिति में वो ज़िले के सीएमओ से संपर्क करें.
'क्वरंटीन को हौवा न बनाएं'
दोनों अब काफ़ी बेहतर महसूस कर रहे हैं और इनका कहना है कि लोगों को क्वरंटाइन या आइसोलेशन के नाम से डरने की ज़रूरत नहीं है.
आशीष ने कहा, "हम दोनों अपने अनुभव से बता सकते हैं कि अगर आप ठीक से तैयारी करें और ख़ुद को मानसिक रूप से थोड़ा मज़बूत बनाएं तो अलग रहने में कोई ख़ास परेशानी नहीं होगी. शुरू में अकेलापन और तनाव आप पर हावी हो सकता है लेकिन धीरे-धीरे ये ठीक हो जाएगा."
आशीष और नेहा कहते हैं कि अब उनका वुहान वापस जाने का कोई इरादा नहीं है.
आशीष ने बताया, "मैंने अभी वुहान यूनिवर्सिटी से इस्तीफ़ा नहीं दिया है. अगले कुछ महीनों में मैं भारत में नौकरी ढूंढूंगा और यहां नौकरी मिलते ही मैं वुहान टेक्स्टाइल यूनिवर्सिटी से इस्तीफ़ा दे दूंगा."
नेहा भी अपने रिसर्च का काम भारत से ही आगे बढ़ाएंगी.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)