बब्बर शेर को क्रिसमस पर क्या तोहफ़ा मिला?
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद चिड़ियाघर के जानवर और पक्षी कुछ दिनों से बड़े मज़े में हैं.
आपको आपका क्रिसमस गिफ़्ट भले ही अभी तक नहीं मिला हो लेकिन इन्हें हर रोज़ गिफ़्ट मिल रहे हैं. गिफ़्ट में उनकी पसंद की खाने की चीज़ें होती हैं. जिन्हें ख़ूबसूरत तरीक़े से सजाकर उनके सामने रख दिया जाता है.
... और उसके बाद शुरू होता है गिफ़्ट खोलने का काम. कोई तुरंत खोल लेता है तो किसी को उसे खोलने में वक़्त लगता है. लेकिन उन्हें देखकर लगता है कि अपने गिफ़्ट खोलने में उन्हें भी उतना ही मज़ा आता है जितना हमें और आपको.
यहां फ्रांस, जर्मनी, कोलंबिया और न्यूज़ीलैंड के चिड़ियाघर से आई कुछ तस्वीरें हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
यह तस्वीर न्यूज़ीलैंड के ओराना वाइल्ड लाइफ़ पार्क की है. क्राइस्ट चर्च के अंतिम छोर पर स्थित इस वाइल्ड लाइफ़ पार्क में रहने वाले इस किया पैरेट (तोते की प्रजाति जो आम तोते से बड़ी होती है) के लिए क्रिसमस गिफ़्ट रखा गया. जिसे उसने कुछ इस अंदाज़ में खोला.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये सिर्फ़ और सिर्फ़ मेरा है...
ओराना में अपनी पसंदीदा चीज़ को पाकर इस गोरिल्ला ने कुछ इस अंदाज़ में तस्वीर खिंचवाई.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये तस्वीर भी ओराना की ही है.
आपने चीतों को ज़्यादातर मौक़ों पर अपने शिकार के पीछे तेज़ी से दौड़ते हुए ही देखा होगा. क्या इससे पहले कभी चीता को गिफ़्ट खोलते हुए देखा है?

इमेज स्रोत, AFP
यह तस्वीर उत्तर पश्चिम फ्रांस के ले मैंस के पास ज़ू डे पेशहेरे में ली गई है.
इस तस्वीर में स्क्वैरल मंकी को अपने गिफ़्ट खोलते देख सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
यह तस्वीर उत्तरी जर्मनी के हैम्बर्ग के तिएरपार्क हैगेनबैक चिड़ियाघर की है.
हाथियों के लिए फलों और सूखे मेवों को इन गिफ़्ट पैक में कुछ इस तरह सजाकर पेश किया गया.

इमेज स्रोत, AFP
कोलंबिया के कैली चिड़ियाघर में कैंडी के मज़े लेता बबून.

इमेज स्रोत, AFP
मेरे लिए क्या है...?
काले जैगुआर के लिए कुछ ख़ास अंदाज़ में तोहफ़ा रखा गया.

इमेज स्रोत, EPA
जंगल के राजा का अंदाज़...

इमेज स्रोत, EPA
सांता क्लॉज को निहारता एक छोटा बंदर..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














