You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
SC में जजों की नियुक्ति: केंद्र ने कॉलेजियम से कहा-सिफ़ारिश पर दोबारा विचार करें: पांच बड़ी ख़बरें
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से भेजे गए दो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के नाम वापस करते हुए फ़ैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाले पांच जजों के कॉलेजियम ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस ए एस बोपन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफ़ारिश की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने वरिष्ठता के मुद्दे पर इन दो नामों पर दोबारा विचार करने को कहा है.
जस्टिस बोस का वरिष्ठता क्रम में 12वां नंबर है. उनका मूल (परेंट) हाई कोर्ट कलकत्ता है. जबकि जस्टिस बोपन्ना का वरिष्ठता क्रम 36 है. उनका मूल हाई कोर्ट कर्नाटक है.
ये पहला मौक़ा नहीं है जबकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफ़ारिश को दोबारा विचार के लिए लौटाया है. बीते साल भी केंद्र सरकार ने कॉलेजियम से जस्टिस केएम जोसेफ़ के नाम पर दोबारा विचार करने को कहा था. लेकिन जब कॉलेजियम ने उनके नाम की दोबारा सिफ़ारिश की तो सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी थी.
23 मई को तय होगा दुर्योधन कौन?
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि देश की जनता 23 मई को तय करेगी कि 'दुर्योधन कौन है?'
अमित शाह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा, "पुराने प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो कांग्रेसी बिलखने लगते हैं. अभी के प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो आप कुछ नहीं कहते हो."
अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का आरोप लगाया.
अमित शाह ने कहा, "अभी अभी प्रियंका गांधी ने मोदी जी को दुर्योधन कहा. प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन"
ये भी पढ़ें- यूं ही नहीं कोई अमित शाह हो जाता है
दिल्ली में आज दिखेंगे पीएम और प्रियंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रामलीला मैदान में चुनावी रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा भी बुधवार को पहली बार दिल्ली की सड़कों पर उतरकर पार्टी उम्मीदवारी के लिए वोट मांगेगी.
आज उनके दो रोड शो हैं. पहला उत्तर-पूर्वी संसदीय क्षेत्र के सीलमपुर इलाक़े में और दूसरा दक्षिणी दिल्ली में है.
राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है. इस बार यहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुक़ाबला हैं.
ये भी पढ़ें- दो फ़ेक बयान जो लगातार राहुल का पीछा कर रहे हैं
आईपीएल में आज दिल्ली और हैदराबाद का मुक़ाबला
आईपीएल-12 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुक़ाबला सनराइज़र्स हैदराबाद से होगा.
ये मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी.
चेन्नई को मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में मुंबई इंडियन्स के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढे़ं-क्या हो गर्भपात कराने का सही समय
जॉर्जिया में छह माह के बाद गर्भ गिराने पर प्रतिबंध लगा
जॉर्जिया अमरीका का छठा ऐसा राज्य बन गया है जहां छह माह के बाद के गर्भ को गिराने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
छह माह के बाद किसी भ्रूण में हृदयगति महसूस की जा सकती है. भले ही उस वक़्त तक उस महिला को अपने गर्भ के बारे में जानकारी भी ना हो.
जॉर्जिया के गर्वनर ने इस नए क़ानून को लागू करते हुए कहा कि उनका काम सही चीज़ों को लागू करना है. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ मानवाधिकार समूहों ने इस क़ानून का विरोध किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)