SC में जजों की नियुक्ति: केंद्र ने कॉलेजियम से कहा-सिफ़ारिश पर दोबारा विचार करें: पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से भेजे गए दो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के नाम वापस करते हुए फ़ैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाले पांच जजों के कॉलेजियम ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस अनिरुद्ध बोस और गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ़ जस्टिस ए एस बोपन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने की सिफ़ारिश की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ केंद्र सरकार ने वरिष्ठता के मुद्दे पर इन दो नामों पर दोबारा विचार करने को कहा है.
जस्टिस बोस का वरिष्ठता क्रम में 12वां नंबर है. उनका मूल (परेंट) हाई कोर्ट कलकत्ता है. जबकि जस्टिस बोपन्ना का वरिष्ठता क्रम 36 है. उनका मूल हाई कोर्ट कर्नाटक है.
ये पहला मौक़ा नहीं है जबकि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफ़ारिश को दोबारा विचार के लिए लौटाया है. बीते साल भी केंद्र सरकार ने कॉलेजियम से जस्टिस केएम जोसेफ़ के नाम पर दोबारा विचार करने को कहा था. लेकिन जब कॉलेजियम ने उनके नाम की दोबारा सिफ़ारिश की तो सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
23 मई को तय होगा दुर्योधन कौन?
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि देश की जनता 23 मई को तय करेगी कि 'दुर्योधन कौन है?'
अमित शाह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक भाषण का ज़िक्र करते हुए कहा, "पुराने प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो कांग्रेसी बिलखने लगते हैं. अभी के प्रधानमंत्री का अपमान होता है तो आप कुछ नहीं कहते हो."
अमित शाह ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का आरोप लगाया.
अमित शाह ने कहा, "अभी अभी प्रियंका गांधी ने मोदी जी को दुर्योधन कहा. प्रियंका जी देश की जनता 23 मई को तय कर देगी कि दुर्योधन कौन है और अर्जुन कौन"
ये भी पढ़ें- यूं ही नहीं कोई अमित शाह हो जाता है

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली में आज दिखेंगे पीएम और प्रियंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को रामलीला मैदान में चुनावी रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस महासचिव बनाए जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा भी बुधवार को पहली बार दिल्ली की सड़कों पर उतरकर पार्टी उम्मीदवारी के लिए वोट मांगेगी.
आज उनके दो रोड शो हैं. पहला उत्तर-पूर्वी संसदीय क्षेत्र के सीलमपुर इलाक़े में और दूसरा दक्षिणी दिल्ली में है.
राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होना है. इस बार यहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुक़ाबला हैं.
ये भी पढ़ें- दो फ़ेक बयान जो लगातार राहुल का पीछा कर रहे हैं

इमेज स्रोत, Twitter/BCCI
आईपीएल में आज दिल्ली और हैदराबाद का मुक़ाबला
आईपीएल-12 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुक़ाबला सनराइज़र्स हैदराबाद से होगा.
ये मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी.
चेन्नई को मंगलवार को खेले गए पहले क्वालिफ़ायर मुक़ाबले में मुंबई इंडियन्स के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढे़ं-क्या हो गर्भपात कराने का सही समय

इमेज स्रोत, REBECCA HENDIN
जॉर्जिया में छह माह के बाद गर्भ गिराने पर प्रतिबंध लगा
जॉर्जिया अमरीका का छठा ऐसा राज्य बन गया है जहां छह माह के बाद के गर्भ को गिराने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
छह माह के बाद किसी भ्रूण में हृदयगति महसूस की जा सकती है. भले ही उस वक़्त तक उस महिला को अपने गर्भ के बारे में जानकारी भी ना हो.
जॉर्जिया के गर्वनर ने इस नए क़ानून को लागू करते हुए कहा कि उनका काम सही चीज़ों को लागू करना है. वहीं दूसरी तरफ़ कुछ मानवाधिकार समूहों ने इस क़ानून का विरोध किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














